एडिलेड, 23 अक्टूबर . India ने खराब शुरुआत के बाद रोहित शर्मा और श्रेयस अय्यर की अर्धशतकीय पारियों के दम पर ऑस्ट्रेलिया को दूसरे वनडे में 265 रन का लक्ष्य दिया है. टीम इंडिया फिलहाल तीन मुकाबलों की सीरीज में 0-1 से पीछे है. सीरीज बचाने के लिए India को हर हाल में ये मैच जीतना होगा.
एडिलेड में जारी इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर India को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया.
बेहद खराब शुरुआत के बावजूद मेहमान टीम इंडिया 50 ओवरों के खेल तक 9 विकेट खोकर 264 रन ही बना सकी. कप्तान शुभमन गिल सातवें ओवर की पहली गेंद पर आउट हो गए. गिल सिर्फ 9 ही रन टीम के खाते में जोड़ सके. इसके बाद विराट कोहली (0) मैदान पर उतरे, लेकिन चार गेंदों के बाद पगबाधा आउट हो गए.
जेवियर बार्टलेट ने एक ही ओवर में टीम इंडिया को बैकफुट पर ला दिया था, लेकिन यहां से रोहित शर्मा ने श्रेयस अय्यर के साथ तीसरे विकेट के लिए 118 रन की साझेदारी करते हुए टीम को संभाला.
रोहित शर्मा ने वनडे करियर का 59वां अर्धशतक लगाते हुए 97 गेंदों में 73 रन बनाए. उनकी इस पारी में 2 छक्के और 7 चौके शामिल रहे. रोहित शर्मा के आउट होने के बाद अय्यर ने मोर्चा संभाला. उन्होंने 77 गेंदों में 7 चौकों के साथ 61 रन की पारी खेली. पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी के लिए उतरे अक्षर पटेल ने उम्मीद के मुताबिक बल्लेबाजी की. उन्होंने 41 गेंदों में 44 रन बनाए. इस दौरान उनके बल्ले से 5 चौके निकले.
भारतीय टीम 226 के स्कोर तक अपने 8 विकेट गंवा चुकी थी. यहां से हर्षित राणा (नाबाद 24) ने अर्शदीप सिंह (13) के साथ ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए India को चुनौतीपूर्ण स्कोर तक पहुंचाया.
ऑस्ट्रेलिया की ओर से एडम जांपा ने सर्वाधिक 4 विकेट हासिल किए. जेवियर बार्टलेट ने 3 विकेट निकाले, जबकि मिचेल स्टार्क को 2 सफलताएं हाथ लगीं.
मेजबान ऑस्ट्रेलिया सीरीज का पहला मैच डकवर्थ लुईस नियम के आधार पर 7 विकेट से जीत चुका है. ऐसे में टीम इंडिया के लिए यह मुकाबला जीतना बेहद जरूरी है. सीरीज का तीसरा और अंतिम मैच 25 अक्टूबर को सिडनी में खेला जाएगा.
–
आरएसजी/वीसी
You may also like
Gold Silver Price: धड़ाधड़ गिर रही सोने-चांदी की कीमत, आज भाई दूज पर फिर सस्ता हुआ गोल्ड, जानें कितना रह गया भाव
तमिलनाडु में बारिश का कहर जारी, 2 साल की बच्ची की डूबने से मौत, अब वज्रपात को लेकर आया अलर्ट
साल 2002 में आई 'जानी दुश्मन' को लेकर आदित्य पंचोली ने ताजा की पुरानी यादें, बताया सेट का अनुभव
छठ पूजा के बाद लौटने वाले बिहार के यात्रियों के लिए पूर्व मध्य रेलवे चलाएगा विशेष ट्रेन, विभाग ने शुरू की तैयारी
भारतीय टीम को हराना सबसे मुश्किल: शिमोन हार्मर –