New Delhi, 5 अक्टूबर . ‘आई लव मुहम्मद’ को लेकर छिड़े विवाद के बीच कांग्रेस सांसद इमरान मसूद ने Government से सवाल किया कि कांवड़ यात्रा के दौरान उत्पात मचाने वाले कांवड़ियों के खिलाफ Government ने क्या कार्रवाई की. उन्होंने Government पर मुस्लिम समुदाय के खिलाफ एकतरफा कार्रवाई का आरोप लगाया.
इमरान मसूद ने कहा कि कांवड़ यात्रा का हम भी सम्मान करते हैं, लेकिन यात्रा के दौरान उत्पात मचाने वाले कांवड़ियों को Government ने छुआ तक नहीं, लेकिन ‘आई लव मुहम्मद’ का पोस्टर लेकर खड़े हुए लोगों पर Government ने सारी कार्रवाई कर दी.
से बातचीत में कांग्रेस सांसद ने कहा कि यह Government की दोहरी मानसिकता दिखाती है. एक तरफ कांवड़ियों को छुआ नहीं जाता है और दूसरी तरफ कार्रवाई की जाती है. यह सरासर नफरत है. पैगंबर मुहम्मद ने प्रेम और समानता का संदेश दिया.
मसूद ने कहा कि हमारा पूरा डेलिगेशन बरेली जा रहा था, लेकिन रोक दिया गया. सिर्फ मुस्लिम समुदाय को टारगेट किया जा रहा है. Samajwadi Party का एक डेलिगेशन बरेली जाना चाहता था, उसे रोक दिया गया.
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी की तारीफ करते हुए इमरान मसूद ने कहा कि वे जननायक हैं, इसीलिए वे विदेश जाते हैं. उन्होंने भाजपा पर जनविरोधी नीतियों का आरोप लगाते हुए तीखा हमला बोला. उन्होंने कहा कि भाजपा ने GST के जरिए व्यापारियों को बर्बाद किया, किसानों को फसल के उचित दाम का वादा करके ठगा और युवाओं को रोजगार के नाम पर धोखा दिया. मसूद ने कहा कि भाजपा सिर्फ अपने लोगों और Political हितों का ध्यान रखती है.
भाजपा द्वारा कांग्रेस नेता राहुल गांधी की काबिलियत पर सवाल उठाए जाने पर मसूद ने पलटवार किया. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी में काबिलियत है, तभी उन्हें बार-बार विदेशों में बुलाया जाता है, लेकिन भाजपा नेताओं में काबिलियत नहीं है. इन्हें तो अपने ही देश के विश्वविद्यालयों में नहीं बुलाया जाता.
बिहार विधानसभा चुनाव में मतदान केंद्रों पर बुर्का पहनकर आने वाली महिलाओं की पहचान की मांग पर मसूद ने कहा कि भाजपा हमारी हर चीज पर सवाल उठाती है और हमारे लिए नफरत बोती है. यह उनकी विभाजनकारी मानसिकता को दर्शाता है.
कफ सिरप से बच्चों की मौत पर कांग्रेस सांसद इमरान मसूद ने कहा कि इसका असली गुनहगार सिस्टम है. सिस्टम को कड़ा नहीं किया गया, इसलिए ऐसी घटनाएं हो रही हैं. भाजपा Government में नैतिकता नाम की चीज नहीं बची. यूपीए Government में अगर कोई भ्रष्टाचार या गलत काम सामने आता था तो तुरंत इस्तीफा हो जाता था, लेकिन भाजपा में ऐसा नहीं होता.
भारत-Pakistan महिला विश्व कप को लेकर उन्होंने कहा कि जमकर सट्टेबाजी होगी. खिलाड़ियों को पहलगाम की घटना याद नहीं है, जब आतंकवादियों ने माताओं-बहनों का सिंदूर उजाड़ा था. फिर भी ये लोग Pakistan से खेलने चले गए. यह बिल्कुल गलत है.
–
डीकेएम/वीसी
You may also like
Women's World Cup 2025: टॉस पर मचा बवाल! भारत-पाकिस्तान मैच में रेफरी की गलती ने बढ़ाया विवाद
Bihar Election 2025: ईवीएम में रंगीन फोटो, पोस्टल बैलेट को लेकर नया नियम... बिहार चुनाव में पहली बार दिखेंगे ये 17 बड़े बदलाव
100 साल पहले हुई थी वाघ बकरी` चाय की स्थापना उच्च – नीच के भेदभाव के खिलाफ देती है संदेश
5 अक्टूबर, Evening News Headlines: आज शाम तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से
अपनी जन्म तारीख से जानें आपके इष्ट` देवता कौन हैं जिनकी पूजा से दूर होंगे सभी दुख