New Delhi, 6 सितंबर . दिल्ली के ऐतिहासिक लाल किला परिसर में एक बड़ी सुरक्षा चूक सामने आई है. एक जैन धार्मिक आयोजन के दौरान लाल किला परिसर से लगभग एक करोड़ रुपए की कीमत का कलश चोरी हो गया.
जानकारी के अनुसार, यह कलश 760 ग्राम सोने से बना है, जिसमें 150 ग्राम हीरे और पन्ना जड़े हुए थे. कारोबारी सुधीर जैन रोजाना पूजा के लिए इस कलश को लाल किला परिसर में लाते थे. यह चोरी Wednesday को उस समय हुई. इसी कार्यक्रम में Lok Sabha अध्यक्ष ओम बिरला विशेष अतिथि के रूप में शामिल हुए थे.
पुलिस के अनुसार, स्वागत की अफरातफरी के बीच मंच से कलश गायब हो गया. दिल्ली पुलिस ने पुष्टि की है कि सीसीटीवी फुटेज में एक संदिग्ध की गतिविधियां दर्ज हुई हैं. अधिकारियों ने संदिग्ध की पहचान कर ली है और जल्द ही गिरफ्तारी की संभावना जताई है.
कार्यक्रम के आयोजक पुनीत जैन ने मीडिया को बताया कि Wednesday को चोरी हुई थी. पूजा के बाद जब सुधीर जैन उठकर आए, तब पता चला कि उनका बैग गायब हो गया है. बैग में कलश और पूजा से संबंधित सामान था. सीसीटीवी पुलिस को सौंप दिया गया है. पुलिस अपनी तरफ से प्रयास में लगी हुई है.
कलश चोरी करने वाले संदिग्ध को लेकर पुनीत जैन ने दावा किया कि उसने पहले भी तीन मंदिरों को टारगेट किया था, जिसमें जैन लाल मंदिर भी है.
जैन समुदाय का यह धार्मिक आयोजन लाल किला परिसर में 15 अगस्त से चल रहा है और 9 सितंबर तक जारी रहेगा. यह घटना इस प्रतिष्ठित स्मारक में सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल उठाती है.
यह पहली बार नहीं है, जब लाल किले में सुरक्षा चूक की खबर सामने आई है. इससे पहले, स्वतंत्रता दिवस से पहले सुरक्षा अभ्यास के दौरान लगाए गए एक नकली बम का पता लगाने में विफल रहने के कारण कांस्टेबल और हेड कांस्टेबल समेत दिल्ली पुलिस के 7 कर्मियों को निलंबित कर दिया गया था. अधिकारियों ने 15 अगस्त के समारोह से पहले दिल्ली भर में सुरक्षा कड़ी कर दी थी और संवेदनशील स्थानों पर सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए कई अभ्यास किए थे.
–
डीसीएच/
You may also like
LIC जीवन लाभ: फिक्स्ड डिपॉजिट से कहीं ज्यादा रिटर्न, जानिए कैसे बनाएं मोटा फंड!
रांची में पुलिस के साथ मुठभेड़ में एक अपराधी घायल, दो अन्य गिरफ्तार, कई हथियार बरामद
खुशखबरी! 150 साल तक जिंदा रह सकेगा इंसान! आप भी जानें तरीका
Video: लोको पायलट पति को नहीं मिली छुट्टी तो रेलवे स्टेशन पर ही करवा चौथ मनाती नजर आई महिला, वीडियो वायरल
Ahoi Ashtami Vrat Katha: अहोई अष्टमी व्रत कथा, इसके पाठ से अहोई माता होंगी प्रसन्न