Lucknow, 12 नवंबर . बिहार चुनाव के एग्जिट पोल में एनडीए को बढ़त दिखाए जाने पर Samajwadi Party के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने तीखी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने आरोप लगाया कि एनडीए एग्जिट पोल और चैनलों के जरिए पहले से नैरेटिव तैयार करता है ताकि नतीजों में बेईमानी को जायज ठहराया जा सके.
सपा मुखिया और यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि एग्जिट पोल केवल भूमिका बना रहे हैं ताकि ये लोग बेईमानी कर सकें. यूपी के एग्जिट पोल में क्या दिखा रहे थे? हमें सब हरा रहे थे, हुआ क्या?
उन्होंने दिल्ली ब्लास्ट पर कहा कि पीएम मोदी ने भूटान में आश्वासन दिया है कि आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी, लेकिन सवाल वही है कि इंटेलिजेंस फेल क्यों हो रही है. उन्होंने कहा कि Government जरूरी बात पर कुछ नहीं बोल रही. किसानों की मंडियों की ओर नहीं सोच रही. नई पीढ़ी सबको साथ लेकर चलना चाहती है.
अखिलेश ने कहा कि सुनने में आया है कि बिजली के रेट सस्ते हुए हैं, लेकिन यह तो विभाग को बेंच रहे हैं. जेपीएनआईसी कब बेचेंगे, उसका इंतजार कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि स्वदेशी का नारा हमें और आपको गुमराह करने का है. ये लोग मन से विदेशी हैं और अगर मन से विदेशी हैं तो आप चीन पर टैरिफ क्यों नहीं लगा रहे. कुछ जगह चढ़ावे में सोना चढ़ रहा है. अभी सुनने में आया कि राज्य में किसान के लिए एग्रीकल्चर डिजिटल प्लेटफॉर्म बनाया गया.
उन्होंने कहा कि सीएम को इंडिया के विजन से कोई लेना-देना नहीं है. Government अफसरों का सहारा लेकर विपक्षी दलों के वोट कटवाने पर अमादा है.
–
विकेटी/डीकेपी
You may also like

आर्यन खान के जन्मदिन पर दोस्तों और परिवार ने सोशल मीडिया पर बरसाया प्यार

जमीन विवाद में बेटे-बहू ने मिलकर की पिता की हत्या, सोनभद्र में बहस के बाद कुदाल के वार से रिश्ते का कत्ल

क्या MI में होने वाली है शार्दुल ठाकुर की एंट्री और अर्जुन तेंदुलकर जाने वाले हैं LSG में? बड़ी अपडेट आई सामने

Desi Sexy Video : हॉट गर्ल ने ब्लैक बोल्ड ड्रेस पहन दिखाए सेक्सी मूव्स, वीडियो भयंकर वायरल

ना अंडरवियर… नाˈ सलवार… सिर्फ फटा हुआ सूट पहनकर सड़क पर निकली यह एक्ट्रेस देखकर आप भी हो जाएंगे शर्मसार﹒




