New Delhi, 23 सितंबर . संयुक्त राष्ट्र महासभा (यूएनजीए) में अमेरिकी President डोनाल्ड ट्रंप के संबोधन ने India में Political हलचल तेज है. ट्रंप ने अपने संबोधन में दावा किया कि उन्होंने दुनिया की सात जंगों को रुकवाया.
उनके बयान पर India में विपक्षी नेताओं, खासकर कांग्रेस नेता उदित राज ने तीखी प्रतिक्रिया जाहिर की है.
उदित राज ने डोनाल्ड ट्रंप के बयान को India की अंतरराष्ट्रीय साख के लिए अपमानजनक करार दिया. उन्होंने कहा, “डोनाल्ड ट्रंप ने यूएनजीए में India पर रूस-यूक्रेन युद्ध के लिए अप्रत्यक्ष रूप से जिम्मेदारी डालने की कोशिश की है. यह India के लिए बेहद शर्मनाक है. Government को इसका पुरजोर विरोध करना चाहिए. यूनाइटेड नेशन जनरल असेंबली के अंदर अमेरिका के President डोनाल्ड ट्रंप ने जो कहा है उससे India की साख और ज्यादा गिरी है.”
उन्होंने ट्रंप के उस दावे पर भी सवाल उठाया, जिसमें उन्होंने कहा कि उन्होंने भारत-Pakistan युद्ध रुकवाया.
उदित राज ने इसे India की छवि को कमजोर करने वाला बयान बताया और कहा, “ट्रंप ने 40 बार यह दावा किया है, और अब फिर से दोहराया. इससे India दुनिया की नजरों में कमजोर दिखता है.”
उदित राज ने Prime Minister Narendra Modi और विदेश मंत्री एस. जयशंकर की चुप्पी पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि ट्रंप ने India को 24 घंटे का समय दिया था, लेकिन India Government ने पांच घंटे में ही ‘सरेंडर’ कर दिया.
उन्होंने विदेश मंत्री एस जयशंकर की हालिया अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो से मुलाकात का जिक्र करते हुए सवाल उठाया कि ऐसी बैठकों का क्या फायदा, जब ट्रंप अगले ही दिन India के खिलाफ ऐसी टिप्पणी करते हैं.
उन्होंने कहा, “एस जयशंकर को डोनाल्ड ट्रंप को करारा जवाब देना चाहिए था, जैसा इंदिरा गांधी ने अपने समय में किया था.”
उदित राज ने Government की विदेश नीति को कमजोर बताते हुए कहा, “हमारे विदेश मंत्री में जवाब देने की हिम्मत नहीं है. यह India की छवि के लिए नुकसानदायक है. चीन जैसे देश ऐसी टिप्पणियों का तुरंत जवाब देते हैं, लेकिन India चुप रहता है.”
उन्होंने Government से मांग की कि वह डोनाल्ड ट्रंप के बयानों का कड़ा विरोध दर्ज कराए.
–
एकेएस/डीएससी
You may also like
Pro Kabaddi League: रिवेंज वीक में इस प्लान के साथ उतरेगी दबंग दिल्ली की टीम, आशु मलिक ने बताई अपनी स्ट्रैटेजी
भारत-म्यांमार आध्यात्मिक संबंधों पर प्रकाश डालती है एएसआई की 'महाबोधि फया प्रदर्शनी'
प्रियंका चोपड़ा ने मानवता की सेवा में लगे लोगों से मिलकर जताई खुशी, कहा- 'आप लोग सच्ची प्रेरणा हैं'
फरहान अख्तर का कार्ड स्वाइप कर ड्राइवर ने की 12 लाख की धोखाधड़ी, पेट्रोल भरवाने के बहाने निकाला कैश
चार देशों के दौरे पर राहुल गांधी ने ऐसा क्या कहा जिस पर बीजेपी बोली 'अद्भुत इंजीनियरिंग ज्ञान'