New Delhi, 10 अक्टूबर . महाIndia के इतिहास को दर्शकों के जेहन में फिर से ताजा करने के लिए कलेक्टिव मीडिया नेटवर्क, प्रसार भारती के साथ मिलकर महाIndia पर सीरीज लेकर आया है. ये सीरीज एआई आधारित होगी. खास बात ये है कि सीरीज को ओटीटी और टीवी दोनों पर रिलीज किया जाएगा.
कलेक्टिव मीडिया नेटवर्क ने महाकाव्य महाIndia की एआई-आधारित रिलीज की घोषणा कर दी है. सीरीज का डिजिटल प्रीमियर 25 अक्टूबर को वेव्स ओटीटी पर होगा, जिसके बाद 2 नवंबर से हर Sunday सुबह 11 बजे दूरदर्शन पर सीरीज को टेलीकास्ट किया जाएगा.
खास बात ये है कि इस सीरीज की पहुंच सिर्फ देश के दर्शकों तक नहीं बल्कि विदेशों तक होगी. ओटीटी प्लेटफॉर्म वेव्स के जरिए विदेश की धरती पर बैठे दर्शक भी सीरीज को देख पाएंगे.
इसी सीरीज का उद्देश्य उन्नत एआई उपकरणों के उपयोग के साथ आने वाली पीढ़ी को देश की विरासत से जोड़े रखना है. सीरीज में कोशिश की गई है कि सभी बड़े पात्रों और भावनात्मक चीजों को सटीक तरीके से दर्शक तक पहुंचाया जाए. यह परियोजना मेक इन इंडिया और डिजिटल इंडिया की भावना को मूर्त रूप देती है, जो दर्शाती है कि कैसे विरासत और नवाचार एक साथ आगे बढ़ सकते हैं.
महाकाव्य महाIndia की सीरीज पर बात करते हुए प्रसार भारती के सीईओ गौरव द्विवेदी ने कहा, “प्रसार भारती हमेशा से राष्ट्रीय और सांस्कृतिक महत्व की कहानियों को हर भारतीय घर तक पहुंचाता रहा है. लॉकडाउन के दौरान मूल महाIndia के पुनः प्रसारण ने हमें याद दिलाया कि ये कथाएं परिवारों और पीढ़ियों को कितनी गहराई से एक साथ जोड़ती हैं.
इस एआई-आधारित पुनर्कल्पना में भागीदारी दर्शकों को India के सबसे महान महाकाव्यों में से एक का नए सिरे से अनुभव करने का अवसर प्रदान करती है, जो परंपरा का सम्मान करते हुए कहानी कहने में अत्याधुनिक तकनीक को अपनाती है.”
डिजिटल पार्टनर पर बात करते हुए कलेक्टिव आर्टिस्ट्स नेटवर्क के संस्थापक और समूह सीईओ विजय सुब्रमण्यम ने कहा, “लाखों भारतीयों की तरह मैं भी हर Sunday को टेलीविजन पर क्लासिक महाIndia देखकर बड़ा हुआ हूं. यह एक ऐसा अनुभव था जिसने मेरी कल्पना और हमारी संस्कृति से मेरे जुड़ाव को आकार दिया, लेकिन आज की तकनीक की संभावनाओं के माध्यम से संस्कृति को बरकरार रखते हुए नया रूप दिया जा सकता है.
प्रसार भारती का आधिकारिक ओटीटी प्लेटफार्म वेव्स India की संस्कृति, समाचार और मनोरंजन के समृद्ध ताने-बाने को एक डिजिटल मंच पर लाता है.
वीडियो ऑन-डिमांड, लाइव इवेंट और टीवी, रेडियो, ऑडियो और पत्रिका सामग्री के व्यापक संग्रह के साथ वेव्स ने अपनी विश्वसनीयता हर घर में बना ली है.
–
पीएस/वीसी
You may also like
IND-W vs AUS-W Match Prediction, ICC Women's World Cup 2025: भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया! यहां देखें संभावित XI, पिच रिपोर्ट और लाइव स्ट्रीमिंग से जुड़ी सभी जानकारी
सिर्फ 12 पारियों में शुभमन गिल ने कर ली विराट कोहली की बराबरी, टेस्ट कप्तानी में बना दिया महारिकॉर्ड
Sports News- ऑस्ट्रेलिया दौरे पर होगी विराट-रोहित की जंग, जानिए कौन हैं किससे आगे
UKSSSC Graduate Level Exam Cancelled : UKSSSC स्नातक स्तरीय परीक्षा रद्द, पेपर लीक के बाद सीएम पुष्कार सिंह धामी ने की कार्रवाई
भारत बनाम वेस्टइंडीज : बतौर कप्तान इस मामले में कोहली की बराबरी पर पहुंचे गिल