New Delhi, 21 सितंबर . राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने बांग्लादेश की एक नाबालिग लड़की की तस्करी से जुड़े मामले में Saturday को पश्चिम बंगाल के कोलकाता और बांगनान इलाकों में पांच जगहों पर छापेमारी की.
इस कार्रवाई में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, जिनकी पहचान आमिर अली शेख और अमल कृष्ण मंडल के रूप में हुई है. दोनों आरोपी उत्तर 24 परगना जिले के रहने वाले हैं.
एनआईए ने बताया कि यह मामला मानव तस्करी से जुड़ा है, जिसमें बांग्लादेश की एक नाबालिग लड़की को नौकरी का झांसा देकर अवैध रूप से India लाया गया और यहां उसका शोषण किया गया.
इस छापेमारी के दौरान भारतीय और बांग्लादेशी मुद्रा सहित अन्य विदेशी मुद्राएं और कई आपत्तिजनक दस्तावेज भी बरामद किए गए हैं. जांच एजेंसी का मानना है कि यह सभी चीजें इस अंतरराष्ट्रीय तस्करी नेटवर्क के संचालन से जुड़ी हुई हैं.
एनआईए का कहना है कि इस मामले की जांच अब भी जारी है और आने वाले दिनों में और भी गिरफ्तारियां हो सकती हैं. एजेंसी इस नेटवर्क के अन्य सदस्यों और अंतरराष्ट्रीय कड़ियों की भी तलाश में जुटी है.
एनआईए लगातार मानव तस्करी जैसे संगठित अपराधों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है. खासकर सीमावर्ती इलाकों में सक्रिय ऐसे गिरोहों को चिन्हित कर उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जा रही है.
एनआईए की इस कार्रवाई को बांग्लादेश से India में नाबालिग लड़कियों की तस्करी में लिप्त नेटवर्क को तोड़ने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है.
एनआईए मानव तस्करी जैसे गंभीर अपराधों के प्रति सख्त रुख अपनाए हुए है और पीड़ितों को न्याय दिलाने के लिए हर संभव कदम उठा रही है.
बता दें कि तलाशी अभियान के परिणामस्वरूप भारी मात्रा में भारतीय, बांग्लादेशी और अन्य विदेशी मुद्राएं तथा कई आपत्तिजनक दस्तावेज जब्त किए गए हैं.
–
वीकेयू/डीकेपी
You may also like
अजीबो-ग़रीब वाक़या, लहंगा पहने` युवक और दो महिलाओं को भीड़ ने चोर समझकर पीटा, बारात भी निकाली
परमाणु डील को लेकर` रूस ने भारत को दिया ऐसा ऑफर, डर से पाकिस्तान ट्रंप की गोद में चढ़ जाएगा,
सिंह राशिफल 23 सितंबर 2025: नवरात्रि के दूसरे दिन मां ब्रह्मचारिणी की कृपा से चमकेगी किस्मत, लेकिन ये गलती मत करना!
अपराजिता जिसे कोई रोग पराजित नही` कर सकता ये 2 महीने में सफ़ेद दाग़ तो 2 खुराक में पीलिया और साँप का उतारता है ज़हर। चेहरे की झाँइयों और माइग्रेन के लिए किसी वरदान से कम नही
एस जयशंकर और मार्को रूबियो ने प्राथमिक क्षेत्रों में 'निरंतर सहयोग' पर जताई सहमति