चंडीगढ़, 19 अक्टूबर . Haryana के Chief Minister नायब सिंह सैनी ने Sunday को दीपोत्सव से पहले किसानों को तोहफा देते हुए गन्ने के दाम 15 रुपए प्रति क्विंटल बढ़ाने की घोषणा की.
एक आधिकारिक बयान में कहा गया है कि अगेती गन्ने की किस्मों का दाम 400 रुपए से बढ़ाकर 415 रुपए प्रति क्विंटल कर दिया गया है. हालांकि, पछेती किस्मों का दाम भी 393 रुपए से बढ़ाकर 408 रुपए प्रति क्विंटल कर दिया गया है.
Chief Minister सैनी ने कहा कि उनकी Government किसानों, वंचितों, युवाओं और महिलाओं के कल्याण और समग्र विकास के लिए प्रतिबद्ध है. उन्होंने कहा कि Government की नीतियां पारदर्शी और इरादे नेक हैं और Prime Minister Narendra Modi के नेतृत्व में राज्य में विकास कार्य पहले से तीन गुना तेजी से आगे बढ़ रहे हैं. Government ‘सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास’ के सिद्धांत पर काम कर रही है.
उन्होंने कहा कि Government ने किसानों को अपनी नीतियों के केंद्र में रखा है. आज Haryana में सभी फसलों की खरीद न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) पर की जाती है. पिछले 11 फसल सत्रों में 12 लाख किसानों के बैंक खातों में 1,54,000 करोड़ रुपए की राशि सीधे हस्तांतरित की गई है.
Chief Minister ने Haryana कृषि भूमि पट्टा विधेयक, 2024 के अधिनियमन पर भी प्रकाश डाला, जिसने दोनों पक्षों को कानूनी स्पष्टता और सुरक्षा प्रदान करके काश्तकारों और भूस्वामियों के बीच विश्वास बहाल करने में मदद की है. नकली कृषि आदानों की बिक्री पर अंकुश लगाने के लिए, एक कड़ा कानून पारित किया गया है, जिसमें नकली उर्वरकों, बीजों या कीटनाशकों के निर्माण या बिक्री के दोषी पाए जाने वालों के लिए पांच साल की जेल की सजा का प्रावधान है.
–
एमएस/एबीएम
You may also like
कपितीर्थ कुम्भेश्वर: हनुमान जी ने दिखाया था मुक्ति का मार्ग, भगवान राम-लक्ष्मण ने की थी शिवलिंग की स्थापना
प्रीमियर लीग: हैरी मैग्वायर के लेट गोल की बदौलत मैनचेस्टर यूनाइटेड ने लिवरपूल को 2-1 से हराया
गाजा में दो इजराइली सैनिकों की हत्या, आईडीएफ का ताबड़तोड़ हमला, 45 की मौत
Donald Trump ने फिर से दे दी है धमकी, कहा- अगर भारत रूसी तेल की अपनी…
खजुराहो में बन सकता है सेंट्रल इंडिया का सबसे बड़ा एयरबेस, 1000 एकड़ जमीन चिह्नित