गढ़चिरोली, 25 अक्टूबर . Maharashtra के गढ़चिरोली जिले के कोरची तालुका में आसमानी बिजली गिरने से दो किशोरों की मौत हो गई. दोपहर करीब 1 बजे शुरू हुई मूसलाधार बारिश के कारण केसलदाबरी क्षेत्र के बुजुर्गबड़गा देवरी गांव में एक दर्दनाक हादसा हुआ. खेत में धान की फसल पर तिरपाल डाल रहे दो 17 वर्षीय किशोरों पर आकाशीय बिजली गिरी, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई.
मिली जानकारी के अनुसार, मृतकों में सरगम सोमनाथ कोरचा (17) और उनका दोस्त योगेश गावडे (17) शामिल हैं. योगेश बुजुर्गबड़गा देवरी तहसील का निवासी है, जो सरगम के गांव दीपावली मनाने आया था. Saturday सुबह ही खेत में धान की कटाई हुई थी. बारिश का अंदेशा होने पर सरगम, योगेश और सोमनाथ तीनों तिरपाल डालने गए. अचानक तेज बारिश शुरू हुई तो सरगम और योगेश पास के महुआ के पेड़ के नीचे छिप गए, जबकि सोमनाथ थोड़ी दूरी पर सुरक्षित स्थान पर खड़ा हो गया. उसी दौरान आकाशीय बिजली गिरी और दोनों किशोर तड़पते हुए जमीन पर गिर पड़े और कुछ ही मिनटों में दम तोड़ दिया.
सोमनाथ ने Police को बताया, “मैंने देखा, बिजली गिरी और मेरे बेटे व उसके दोस्त आग की तरह झुलस उठे. मैं चिल्लाया, लेकिन कुछ न कर सका.”
हादसा दोपहर 1.30 से 2 बजे के बीच हुआ. आसपास के ग्रामीणों ने शोर सुनकर दौड़े और तुरंत कोरची Police को सूचना दी. एसएचओ रमेश कुरमेट्टी के नेतृत्व में Police टीम मौके पर पहुंची. ग्रामीणों की मदद से दोनों शवों को कोरची ग्रामीण अस्पताल ले जाया गया, जहां पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिए गए. प्रारंभिक जांच में बिजली गिरने की पुष्टि हुई है.
यह घटना पूरे गांव में शोक की लहर ला गई. दीपावली की रौनक मातम में बदल गई. सरगम एकमात्र भाई था, जबकि योगेश परिवार का इकलौता बेटा. ग्रामीणों ने बताया कि क्षेत्र में नक्सल प्रभावित होने से बुनियादी सुविधाएं सीमित हैं, जिससे आपात स्थितियों में देरी होती है.
–
एससीएच
You may also like

India and China: 1990 में एक ही जगह थे भारत और चीन, फिर ड्रैगन कैसे निकल गया आगे, हर्ष गोयनका ने समझाई पूरी बात

पेइचिंग : 14वीं एनपीसी स्थायी समिति के 18वें सत्र का तीसरा पूर्णाधिवेशन आयोजित

पिल्ला वाले बयान पर भड़के सपा सांसद रमाशंकर, मंत्री OP राजभर को बताया BJP का पालतू, बोले- बिहार में हारेगी NDA

Palwal Metro: दिल्ली से पलवल जाने वालों के लिए गुड न्यूज, मेट्रो को मिली केंद्र की मंजूरी, 4,320 करोड़ के प्रोजेक्ट से जुड़ेगा NCR

सतीश शाह के निधन ने याद दिलाई सीपीआर की अहमियत, जानें जीवन बचाने में कैसे करता है मदद




