चंडीगढ़, 14 अक्टूबर . पंजाब Police ने कनाडा और Pakistan से जुड़े सीमा पार तस्करी मॉड्यूल का भंडाफोड़ करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी के पास से भारी मात्रा में अवैध हथियार भी बरामद किए हैं.
पंजाब Police के डीजीपी कार्यालय ने social media प्लेटफॉर्म एक्स पर जानकारी देते हुए कहा कि पंजाब के अमृतसर ग्रामीण Police ने एक अवैध हथियार तस्करी मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया है. Police ने अमृतसर के थाना तरसिक्का के डेयरीवाल निवासी अमरबीर सिंह उर्फ अमर को गिरफ्तार किया है.
उन्होंने बताया कि उसके पास से 6 पिस्तौल, 11 मैगजीन, .30 बोर के 91 जिंदा कारतूस और 9 मिमी के 20 जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं. कुल बरामदगी 9 पिस्तौल, 101 जिंदा कारतूस (.30 बोर) और 20 जिंदा कारतूस (9 मिमी) है.
डीजीपी कार्यालय ने आगे बताया कि प्रारंभिक जांच से खुलासा हुआ है कि आरोपी हाल ही में कनाडा से लौटा था और Pakistan स्थित तस्करों के संपर्क में था. First Information Report दर्ज कर ली गई है और अन्य गुर्गों की पहचान करने और पूरे सीमा पार तस्करी नेटवर्क को ध्वस्त करने के लिए आगे की जांच जारी है.
इसी क्रम में पंजाब Police के राज्य विशेष अभियान प्रकोष्ठ (एसएसओसी), अमृतसर ने सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के साथ मिलकर एक संयुक्त अभियान में तरनतारन के खेमकरण क्षेत्र में भारत-पाक सीमा के पास से हथियारों की एक बड़ी खेप बरामद की है. यह कार्रवाई एक खुफिया जानकारी के आधार पर की गई. पंजाब Police ने इसकी जानकारी अपने आधिकारिक social media एक्स हैंडल पर साझा की.
पंजाब Police के मुताबिक, बरामद हथियारों में दो एके-47 राइफलें, दो एके-47 मैगजीन, एक पीएक्स5 स्टॉर्म पिस्तौल (मैगजीन सहित) और 10 जिंदा कारतूस शामिल हैं. प्रारंभिक जांच में पता चला है कि ये हथियार Pakistan से तस्करी के जरिए India लाए गए थे. इस मामले में एसएसओसी, अमृतसर ने एक प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. Police का लक्ष्य तस्करों की पहचान करना, उनके नेटवर्क का पता लगाना और उसे ध्वस्त करना है.
Police के मुताबिक, जांच अभी जारी है और जल्द ही तस्करी नेटवर्क के बारे में और जानकारी सामने आने की उम्मीद है.
–
एसएके/डीएससी
You may also like
'अभी इतनी दूर की नहीं सोच रहे'-रोहित शर्मा- विराट कोहली के वर्ल्ड कप खेलने को लेकर क्या बोले कोच गौतम गंभीर
Government Jobs: 12वीं कक्षा पास अभ्यर्थी इस भर्ती के लिए अभी जाकर कर दें आवेदन, ये है अन्तिम तारीख
दुर्गापुर गैंगरेप मामले को लेकर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर बरसीं अग्निमित्रा पॉल, कहा -नाम ममता, लेकिन कर्म में ज़रा भी ममता नहीं
शरजील इमाम ने कड़कड़डूमा कोर्ट से अंतरिम जमानत याचिका वापस ली
Health Tips- सर्दी में नहीं करना चाहिए इन सब्जियों का सेवन, स्वास्थ्य के लिए होती हैं खतरनाक