बाराबंकी, 9 अक्टूबर . बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की सुप्रीमो मायावती पर Samajwadi Party (सपा) नेता अरविंद सिंह गोप ने पलटवार किया. उन्होंने कहा कि बहनजी ने खुद स्वीकारा, अच्छे काम करने वालों को ही याद किया जाता है.
मायावती द्वारा Thursday को Lucknow में आयोजित महारैली में योगी Government की तारीफ और Samajwadi Party प्रमुख अखिलेश यादव पर किए गए हमले के बाद Political हलकों में सियासत तेज हो गई है.
मायावती ने नौ साल बाद राजधानी Lucknow में हुई इस बड़ी रैली में योगी आदित्यनाथ Government की नीतियों की सराहना करते हुए सपा शासन पर कई सवाल उठाए.
इसी पर Samajwadi Party के वरिष्ठ नेता और पूर्व कैबिनेट मंत्री अरविंद सिंह गोप ने तीखा पलटवार किया.
उन्होंने कहा कि मैं मायावती का आभारी हूं कि उन्होंने अपनी सभा में केवल Samajwadi Party को याद किया. याद तो उसी को किया जाता है जो अच्छे काम करता है. अखिलेश यादव ने प्रदेश में विकास और जनहित के जो काम किए, आज वही याद किए जा रहे हैं.
उन्होंने कहा कि मुझे इस बात की खुशी है कि बसपा और भारतीय जनता पार्टी के बीच जो गुप्त समझौता था वह अब सबके सामने आ गया है. जब हम गांवों में जाते थे तो लोग कहते थे कि क्या बसपा भाजपा का हिस्सा बन गई है, आज जो दिल की बात थी, वह बहनजी की जुबान पर आ गई. सच्चाई छिपती नहीं सामने आ ही जाती है.
अरविंद सिंह गोप ने कहा कि Samajwadi Party गरीबों, किसानों और नौजवानों की आवाज उठाने का काम करती है, जबकि भाजपा और बसपा केवल सत्ता के लिए राजनीति करती हैं.
उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव की नीतियां जनता के बीच लोकप्रिय हैं और यही वजह है कि विरोधी दल भी अब अप्रत्यक्ष रूप से उनके कामों को स्वीकार कर रहे हैं. सपा खुली किताब है. यह पार्टी संघर्ष के गर्भ से पैदा हुई है. यह न तो डरती है और न ही झुकती है.
–
एएसएच/एबीएम
You may also like
UPSC CDS II 2025 का परिणाम जारी
Supreme Court Junior Court Assistant Interview Results Announced for 2025
Kia Carens Clavis 6-Seater अब और सस्ती! कंपनी ने लॉन्च किए नए वेरिएंट्स
एशियन टेबल टेनिस टीम चैंपियनशिप : भारत में विश्वस्तरीय व्यवस्थाओं से प्रभावित शेखा हयात
सेंसेक्स 328 अंक उछलकर बंद, बैंकिंग शेयरों में हुई खरीदारी