Patna, 4 अक्टूबर . बिहार के Chief Minister नीतीश कुमार Sunday को प्रदेश के 87 उत्कृष्ट खिलाड़ियों को Governmentी नौकरी का चयन पत्र और 812 खिलाड़ियों के बीच करीब 8 करोड़ रुपए की खेल सम्मान राशि का वितरण करेंगे. राज्य खेल अकादमी, राजगीर में Sunday को आयोजित एक समारोह में नीतीश कुमार इन खिलाड़ियों को चयन पत्र देंगे.
बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के महानिदेशक सह मुख्य कार्यकारी अधिकारी रवींद्रण शंकरण ने Friday को इस संबंध में बताया कि Government की ‘मेडल लाओ नौकरी पाओ’ योजना के तहत इस वर्ष राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय खेल प्रतियोगिताओं में पदक जीतने वाले 87 खिलाड़ियों को Governmentी नौकरी का चयन पत्र दिया जा रहा है. इन 87 खिलाड़ियों में 39 महिला और 48 पुरुष खिलाड़ी शामिल हैं. इन खिलाड़ियों को उनकी योग्यता के अनुसार क्लास वन से लेकर विभिन्न श्रेणियों में आवश्यकतानुसार विभिन्न विभागों में इनकी नियुक्ति के लिए चयन पत्र दिया जाएगा.
नौकरी के लिए चयनित खिलाड़ियों में Police अवर निरीक्षक के रूप में 4,200 रुपए पे ग्रेड में 10 खिलाड़ियों का चयन हुआ है, जिसमें आठ महिला खिलाड़ी हैं. बाल कल्याण पदाधिकारी के 5,400 रुपए पे ग्रेड में एक खिलाड़ी का चयन हुआ है, जबकि 1,900-2,000 रुपए पे ग्रेड में निम्नवर्गीय लिपिक में 65 और कार्यालय परिचारी के रूप में 11 खिलाड़ियों का चयन हुआ है.
शंकरण ने बताया कि इस वर्ष राज्य खेल सम्मान के रूप में 44 खेल विधाओं में राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में पदक जीतने वाले और उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बिहार के खिलाड़ियों, प्रशिक्षकों, खेल संघों तथा खेल अधिकारियों सहित कुल 812 लोगों के बीच करीब आठ करोड़ रुपए की खेल सम्मान राशि भी इस समारोह में Chief Minister नीतीश कुमार द्वारा वितरित की जाएगी.
खेल सम्मान राशि पाने वाले 813 लोगों में 152 पैरा खिलाड़ी, 631 खिलाड़ी, 24 प्रशिक्षक, पांच खेल संघ और एक खेल अधिकारी शामिल हैं. कुल 783 खिलाड़ियों में 297 महिला और 486 पुरुष खिलाड़ी शामिल हैं.
उल्लेखनीय है कि 2022 से अब तक बिहार के 2085 उत्कृष्ट खिलाड़ियों के बीच करीब 23.5 करोड़ रुपए खेल सम्मान राशि वितरित की जा चुकी है.
–
एमएनपी/पीएसके
You may also like
IND vs AUS: चैंपियंस ट्रॉफी जिताने वाले इन 5 खिलाड़ियों का कटा टीम से पत्ता, सेलेक्टर्स ने क्यों किया स्क्वाड से अचानक साफ?
ICC Women's World Cup 2025: भारत बनाम पाकिस्तान, यहां देखिए Match Prediction और संभावित प्लेइंग XI
पाकिस्तान ने बेशर्मी को बनाया 'राष्ट्र गौरव'…भारत को ट्रॉफी न देने के लिए नकवी को मिलेगा गोल्ड मेडल
बिहार की जनता पूछ रही है विकास कहां है: प्रियंका चतुर्वेदी
पटना : भाजपा ने राजद के 'जंगलराज' को उजागर करने के लिए अटल बिहारी वाजपेयी सभागार में लगाए पोस्टर