New Delhi, 3 अक्टूबर . कांग्रेस नेता उदित राज ने केंद्र Government की नीतियों पर सवाल उठाते हुए Prime Minister के लिए विवादित टिप्पणी की. उन्होंने कहा कि ‘लंका’ में आग लगने का समय नजदीक आ गया है.
उदित राज ने से बातचीत में कहा, “भाजपा Government में बहुत अत्याचार और अन्याय बढ़ गया है. विपक्ष के साथ-साथ अपनी पार्टी के लोगों की आवाज को दबा रखा है. किसानों के साथ अन्याय और धोखाधड़ी की गई और खराब GST से देश को तबाह कर दिया.” उन्होंने दावा किया, “राहुल गांधी के दबाव के कारण केंद्र Government ने GST में सुधार किया.”
उन्होंने कहा, “बेरोजगारी चरम सीमा पर है और लोगों को जेल में डाल दिया गया है. देश की संवैधानिक संस्थाएं रावण की शैली में चल रही हैं. दिल्ली के रावण को जलाने का समय नजदीक है और मुझे लगता है कि ‘लंका’ में आग जरूर लगेगी.
उदित राज ने राहुल गांधी के कोलंबिया में दिए गए बयान का समर्थन किया. उन्होंने कहा, “Prime Minister के कारण हमारा प्रोडक्शन डाउन हुआ है और हमारी निर्भरता चीन पर बहुत बढ़ गई है. वे झूठ बहुत बोलते हैं और वोकल फॉर लोकल को बढ़ावा देने की बात करते हैं. मुझे लगता है कि राहुल गांधी ने कोलंबिया में बिल्कुल सही कहा है. यूरोप-अमेरिका और India में प्रोडक्शन बहुत डाउन हुआ है. यूरोप और अमेरिका इसको सहन कर सकते हैं, लेकिन India ऐसा नहीं कर सकता.”
वीमेंस टीम की पूर्व Pakistanी कैप्टन सना मीर द्वारा कश्मीर को लेकर दिए बयान पर उदित राज ने पलटवार किया. उन्होंने कहा, “मुझे लगता है कि India को Pakistan के साथ क्रिकेट नहीं खेलना चाहिए. जब Pakistanी क्रिकेटर कुछ कहते हैं तो हमारे यहां से भी प्रतिक्रिया दी जाती है. जिस तरह से Pakistan के साथ क्रिकेट खेला गया है, उसके लिए हमारी Government जिम्मेदार है.”
बरेली को हाई अलर्ट पर रखे जाने को लेकर कांग्रेस नेता उदित राज ने सवाल उठाए. उन्होंने कहा, “भाजपा और यूपी के Chief Minister योगी आदित्यनाथ ऐसे मौकों की तलाश में रहते हैं. मुझे लगता है कि ऐसा करना भाजपा की राजनीति का हिस्सा है.”
–
एफएम/वीसी
You may also like
एक दिन के लिए बंद रहेगा बहादुरगढ़ का बराही रोड रेलवे फाटक
सिरसा: पीएम आवास योजना पर कांग्रेस नेता ने उठाए सवाल
AFG vs BAN 2nd T20 Prediction: अफगानिस्तान बनाम बांग्लादेश! यहां देखें संभावित XI, पिच रिपोर्ट और लाइव स्ट्रीमिंग से जुड़ी सभी जानकारी
NWR Railways Recruitment 2025: 898 भर्तियों के लिए आवेदन का सुनहरा मौका, चेक कर लें डिटेल्स
सीरिया के पूर्व राष्ट्रपति वशर-अल-असद को दिया गया था जहर