New Delhi, 17 अक्टूबर . दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने आम आदमी पार्टी नेता गोपाल राय द्वारा प्रेस वार्ता कर जिस प्रकार से दिल्ली के प्रदूषण को लेकर लोगों में भ्रम फैलाने का प्रयास किया है, वह दुर्भाग्यपूर्ण है और यही काम वह पिछले 10 सालों से करते आ रहे हैं.
वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि आम आदमी पार्टी जब Government में थी तो दीपावली के वक्त दिल्ली की जनता को प्रदूषण का भ्रम देकर ग्रीन पटाखों पर भी बैन लगवाती थी और सही आंकड़े पेश न करके भी न्यायालय को दिल्ली में प्रदूषण के नाम पर गुमराह करने का प्रयास करती थी.
उन्होंने कहा कि अब जब न्यायालय द्वारा दिल्ली में ग्रीन पटाखे चलाने का आदेश दे दिया है तो एक बार फिर से प्रदूषण का बहाना कर आम आदमी पार्टी के नेता ग्रीन पटाखों को बैन करवाने का प्रयास कर रहे हैं. सचदेवा ने कहा कि दिल्ली का मौसम बिल्कुल साफ है और प्रदूषण भी पहले की तुलना में बहुत कम है और इस बार दिल्ली में संस्कृति और पर्यावरण का समन्वय रहेगा.
उन्होंने कहा कि सर्वोच्च न्यायालय की अनुमति न केवल दिल्लीवासियों के लिए राहत का विषय है, बल्कि यह पूरे देश के लिए एक सकारात्मक संदेश है कि विकास, परंपरा और पर्यावरण संरक्षण साथ-साथ चल सकते हैं. सचदेवा ने कहा कि आम आदमी पार्टी एक विशेष वर्ग को खुश करने के लिए लगातार तुष्टिकरण की राजनीति करती है और यही कारण है कि आज दिल्ली में वह अपने वजूद के लिए लड़ रही है.
–
डीकेपी/
You may also like
दिवाली से पहले बरसेगा पैसा, इन राशियों पर होगी माता लक्ष्मी की खास कृपा!
बिहार: चाणक्य प्रकाश ने दाखिल किया नामांकन, समर्थकों का उमड़ा जनसैलाब
गौतमबुद्ध नगर में त्योहारों के मद्देनजर 18 से 23 अक्टूबर तक धारा 163 लागू
धनतेरस की रात करें ये छोटा-सा उपाय, होगा बड़ा फायदा!
कृषि अर्थव्यवस्था की रीढ़ हैं किसान : शिवराज सिंह चौहान