हरिद्वार, 4 अक्टूबर . उत्तराखंड के Chief Minister पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर प्रदेशभर में चलाए जा रहे सड़कों के गड्ढा मुक्त अभियान की प्रगति की समीक्षा करने के लिए लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) के सचिव पंकज पांडे Saturday को हरिद्वार पहुंचे.
पीडब्ल्यूडी के सचिव पंकज पांडे ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि हरिद्वार, लक्सर और रुड़की क्षेत्र की कई सड़कों का मौके पर निरीक्षण किया और चल रहे कार्यों का बारीकी से जायजा लिया. इस दौरान सचिव ने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि 31 अक्टूबर तक प्रदेश की सभी सड़कों को गड्ढा मुक्त किया जाए.
सचिव पंकज पांडे ने कहा कि सड़कें आमजन की सुविधा और सुरक्षा से सीधे तौर पर जुड़ी होती हैं, इसलिए सड़क निर्माण और मरम्मत कार्यों में किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. उन्होंने स्थानीय लोगों से भी बातचीत कर उनकी समस्याएं सुनीं और भरोसा दिलाया कि समयबद्ध तरीके से समाधान किया जाएगा.
निरीक्षण के दौरान सचिव ने अधूरे पड़े कार्यों को तुरंत पूरा करने पर जोर दिया और अधिकारियों को प्राथमिकता के आधार पर सड़कों की मरम्मत कराने के निर्देश दिए. उन्होंने विशेष रूप से उन इलाकों का जिक्र किया जहां जल जीवन मिशन के तहत पाइपलाइन बिछाने के बाद सड़कें क्षतिग्रस्त हो चुकी हैं. पांडे ने कहा कि इन क्षेत्रों में मरम्मत कार्य शीघ्र शुरू कर पूरा किया जाएगा ताकि लोगों को आवागमन में हो रही कठिनाइयों से राहत मिल सके.
सचिव ने स्पष्ट किया कि राज्य Government का लक्ष्य है कि उत्तराखंड के हर क्षेत्र में लोगों को सुगम और सुरक्षित यातायात की सुविधा उपलब्ध कराई जाए. इसके लिए निर्धारित समय सीमा के भीतर गड्ढा मुक्त सड़क अभियान के सभी कार्य पूरे कराना अनिवार्य है. उन्होंने अधिकारियों से कहा कि कार्य की गुणवत्ता से समझौता किए बिना पारदर्शी और तेज गति से मरम्मत कार्य पूरे किए जाएं.
–
एएसएच/जीकेटी
You may also like
जब सूर्यास्त हो ठीक उसी समय चुपचाप` इस जगह रख दे 1 रूपये का सिक्का धन की बारिश होगी घर
वाराणसी: रिकार्डतोड़ बारिश से जलभराव, निकासी के लिए दो दर्जन से अधिक जगहों पर लगा पंप
युवा ही राष्ट्र की वास्तविक ऊर्जा :साकेत मिश्रा
न्यायलय के आदेश पर तत्कालीन थानाध्यक्ष समेत 12 के खिलाफ हत्या की साजिश का मुकदमा दर्ज
अन्तर्राजीज्य गैंग के छह शातिर बदमाश गिरफ्तार, एक करोड़ से अधिक कैश और असलहा बरामद