पुणे, 8 नवंबर . पुणे के वारजे माळवाड़ी Police ने एक सनसनीखेज हत्या का खुलासा किया है. इस घटना ने हर किसी को चौंका दिया. यह मामला ‘दृश्यम 3’ जैसी फिल्मी कहानी की तरह सामने आया, जहां शुरुआत एक गुमशुदगी की रिपोर्ट से हुई और अंत में Police ने उसी व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया जिसने अपनी पत्नी के लापता होने की शिकायत दर्ज कराई थी.
यह घटना 28 अक्टूबर की है. वारजे माळवाड़ी Police थाने में समीर पंजाबराव जाधव (42) ने अपनी पत्नी के गायब होने की शिकायत दर्ज कराई थी. उसने बताया था कि उसकी पत्नी श्रीराम मिसळ हाऊस, गोगलवाडी फाटा, Mumbai -Bengaluru हायवे, शिंदेवाडी, पुणे से अचानक लापता हो गई है. बाद में आगे की जांच के लिए मामले को राजगड Police स्टेशन को सौंप दिया गया.
शुरुआती जांच में यह मामला साधारण गुमशुदगी का लगा, लेकिन जैसे-जैसे Police ने पूछताछ गहराई से शुरू की, पति के बयानों में कई विरोधाभास नजर आने लगे. वरिष्ठ Police निरीक्षक विश्वजीत काईंगडे ने उपनिरीक्षक संजय नरळे और नितीन गायकवाड को जांच आगे बढ़ाने के निर्देश दिए. संदेह बढ़ने पर जब आरोपी से सख्ती से पूछताछ की गई तो समीर जाधव ने आखिरकार यह स्वीकार कर लिया कि उसने ही अपनी पत्नी की हत्या की है.
Police की जांच में यह खुलासा हुआ कि आरोपी को अपनी पत्नी के चरित्र पर शक था. इसी शक के चलते उसने फिल्मी अंदाज में साजिश रचकर उसकी हत्या कर दी. साथ ही, खुद गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई, ताकि किसी को शक न हो.
Police ने आरोपी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 103 के तहत मामला दर्ज कर लिया है. आगे की विस्तृत जांच राजगड Police स्टेशन द्वारा की जा रही है.
इस कार्रवाई को पुणे परिमंडल-3 के उपायुक्त संभाजी कदम और सहायक Police आयुक्त भाऊसाहेब पठारे के मार्गदर्शन में अंजाम दिया गया. जांच टीम में वरिष्ठ Police निरीक्षक विश्वजीत काईंगडे, उपनिरीक्षक संजय नरळे, नितीन गायकवाड सहित कर्मचारी गणेश कर्चे, सुनिल मुठे, योगेश वाघ, शरद पोळ और शिरीष गावडे शामिल थे.
–
पीएसके
You may also like

चुनावः प्रचार के आखिरी दिन तमाम दिग्गज और दल झोकेंगे ताकत

साप्ताहिक राशिफल 10 नवंबर से 16 नवंबर 2025 तक

Tej Pratap On Tejashwi Yadav: 'तेजस्वी ने अपमान किया…अब कभी आरजेडी में नहीं जाऊंगा', लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप ने बिहार में दूसरे दौर की वोटिंग से पहले किया एलान

Jio ने BSNL के साथ मिलकर की ऐसी प्लानिंग, Airtel और Vi भी चौंक जाएंगे, दूर-दराज के इलाकों में आएगा नेटवर्क

अर्जुन बाबूता एयर राइफल फाइनल में सातवें स्थान पर




