पंचकूला, 9 सितंबर . भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने Prime Minister Narendra Modi के जन्मदिन पर मनाए जाने वाले ‘सेवा पखवाड़ा’ की तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया है. Tuesday को Chief Minister नायब सैनी की अध्यक्षता में हुई महत्वपूर्ण बैठक के बाद, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मोहनलाल बडोली ने इस बारे में जानकारी दी.
भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मोहनलाल बडोली ने बताया, “सेवा पखवाड़ा की शुरुआत 17 सितंबर को होगी, जो कि Prime Minister मोदी का जन्मदिन भी है. इस अभियान के लिए जिला और मंडल स्तर पर पहले ही बैठकें हो चुकी हैं और टीमों का गठन किया जा चुका है.”
उन्होंने कहा कि प्रदेश भर के 20,629 बूथों पर काम किया जाएगा, जिसमें प्रत्येक बूथ पर 11 सदस्यों की टीम होगी. राज्य और जिला स्तर पर भी टीमें गठित की गई हैं. आज की बैठक में सभी विधायक, मंत्री और पार्टी के पदाधिकारी मौजूद थे, जिन्होंने तैयारियों की समीक्षा की.
प्रदेश अध्यक्ष ने बताया कि सेवा पखवाड़ा के दौरान कई जन कल्याणकारी कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे, जिसमें ब्लड कैंप, मेडिकल कैंप और मोदी मैराथन शामिल हैं. इसके साथ ही, खेलो इंडिया के तहत सांसद खेलकूद प्रतियोगिता भी जिला, ब्लॉक और गांव स्तर पर आयोजित की जाएगी.
उन्होंने बताया कि वृक्षारोपण और स्वच्छता अभियान भी इस पखवाड़े का अहम हिस्सा होंगे. इस अभियान में ढाई लाख से अधिक कार्यकर्ता भाग लेंगे.
वहीं पंजाब में आई बाढ़ पर बडोली ने कहा, “भाजपा पहले से ही राहत कार्यों में लगी हुई है. Prime Minister Narendra Modi ने भी स्वयं पंजाब के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया है. Chief Minister नायब सैनी ने पड़ोसी राज्यों को पांच-पांच करोड़ रुपए की सहायता राशि, राशन, दवाइयां और अन्य जरूरी सामान भेजा है.”
उन्होंने बताया कि 100 से अधिक गाड़ियां पंजाब और हिमाचल में बाढ़ राहत के लिए भेजी गई हैं.
मोहन लाल बडोली ने कहा, “जैसा कि Prime Minister Narendra Modi ने 31 अगस्त को अपने मन की बात कार्यक्रम में कहा था, हमारी सरकारें मानसून से पहले ही सक्रिय थीं. इस साल 36 वर्षों में सबसे भारी बारिश हुई. इसके लिए सरकार ने बेहतरीन इंतजाम किए थे, जिससे नुकसान कम से कम हुआ और जिन किसानों को नुकसान हुआ.”
उन्होंने दीनदयाल उपाध्याय लाडो लक्ष्मी योजना के बारे में भी बताया कि जल्द ही Haryana की बहनों को इसका लाभ घर बैठे मिलेगा.
वहीं, कांग्रेस नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा के Haryana के लिए विशेष पैकेज की मांग पर बडोली ने कहा कि Haryana में एक जिम्मेदार सरकार है और हुड्डा को हिमाचल सरकार को सलाह देनी चाहिए. पंजाब में हुए नुकसान के लिए वहां की सरकार की लापरवाही को जिम्मेदार ठहराया.
–
सार्थक/एएस
You may also like
तालिबान सरकार के विदेश मंत्री की प्रेस कॉन्फ़्रेंस में महिलाओं के न होने पर भड़के भारतीय पत्रकार
मीन राशिफल 11 अक्टूबर 2025: प्यार और करियर में मिलेगी बड़ी खुशखबरी!
क्या सच में 6 महीने सोता था कुंभकरण?` इस रिसर्च पेपर ने बदल दी पूरी कहानी… जानिए वो साइंटिफिक प्रूफ्स जो रामायण को सच साबित करते हैं
हम लंबे समय तक बल्लेबाजी करते हुए बड़ा स्कोर बनाना चाहते हैं: साई सुदर्शन
योगी सरकार कानून व्यवस्था के मोर्चे पर विफल साबित हुई : स्वामी प्रसाद मौर्य