Mumbai , 26 अक्टूबर . Actress कोंकणा सेन ने Sunday को अपनी मां, प्रसिद्ध फिल्म निर्देशक और Actress अपर्णा सेन को जन्मदिन की बधाई दी.
Actress ने इंस्टाग्राम पर मां की तस्वीर पोस्ट की, जिसके साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा, “जन्मदिन मुबारक हो मम्मा. आप मेरी सबसे बड़ी प्रेरणा हैं. आपकी कहानियां मुझे हमेशा मोहित करती रहती हैं, आप मेरी सबसे सुरक्षित जगह हैं, और मेरे जीवन का सबसे बड़ा सहारा. मुझे आप जैसी मां पाकर गर्व है.”
उन्होंने आगे लिखा, “आपका अपनी शर्तों पर जीवन जीना, निडरता, साहस, प्यार और दयालुता के साथ हर पल को जीना, हमें प्रेरित करता है. आपके जैसी मां होने का सौभाग्य हर किसी को नहीं मिलता है. मैं ऊपर वाले से कामना करती हूं कि 10 साल बाद भी आप सबसे पहले जिंदगी का आनंद लें. 80वें जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं, मम्मा. आप सब कुछ खूबसूरत बना देती हैं! मैं आपसे बहुत प्यार करती हूं.”
social media पर प्रशंसकों ने भी अपर्णा सेन को जन्मदिन की बधाई दी और उनके योगदान की सराहना की.
अपर्णा सेन बंगाली सिनेमा की मशहूर Actress, लेखक और निर्देशक हैं. उन्होंने अपने करियर की शुरुआत में 9 नेशनल अवॉर्ड्स जीते हैं. उन्होंने ’36 चौरंगी लेन’ और ‘गोयनार बख्शो’ जैसी फिल्में डायरेक्ट कीं.
उन्होंने 15 साल की उम्र में 1961 में सत्यजीत रे की एक फिल्म से अपने अभिनय करियर की शुरुआत की थी. वह 1960 और 1970 के दशक की एक प्रमुख Actress थीं और उन्होंने कई बंगाली फिल्मों में अभिनय किया है, जैसे ‘तीन कन्या’, ‘मेमसाहेब’, और ‘राग अनुराग’.
अपर्णा सेन की खूबसूरती का हर कोई कायल था. एक इंटरव्यू के दौरान श्रुति हसन ने खुलासा करते हुए बताया था कि कमल हसन अपर्णा सेन को बहुत पसंद करते थे, जिस वजह से उन्होंने Actress को प्रभावित करने के लिए बंगाली सीखी थी.
–
एनएस/एएस
You may also like

गुजरात पुलिस प्रमुख ने राष्ट्रीय एकता दिवस समारोह की तैयारियों की समीक्षा की –

यमुना घाट भव्य और सुरक्षित छठ पूजा के लिए तैयार: मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता –

VIDEO: Radha Yadav का गज़ब का थ्रो! बिजली जैसी फुर्ती से इस तरह रन आउट की बांग्लादेश की कप्तान

उत्तर प्रदेश में रूसी निवेश बढ़ेगा, रक्षा-एयरोस्पेस सेक्टर को मिलेगी नई गति

बिहार चुनाव : बिहपुर में कांटे की टक्कर, एनडीए-महागठबंधन की नजरें मतदाताओं पर टिकी




