New Delhi, 12 नवंबर . Enforcement Directorate (ईडी) के सूरत उप-क्षेत्रीय कार्यालय ने मनी लॉन्ड्रिंग निवारण अधिनियम (पीएमएलए), 2002 के तहत 81 लाख रुपए की अचल संपत्तियां जब्त की हैं. यह कार्रवाई अवैध ऑनलाइन सट्टेबाजी घोटाले से संबंधित मामले में की गई है. ईडी ने यह जांच सूरत Police के डीसीबी Police स्टेशन में दर्ज First Information Report के आधार पर शुरू की थी, जिसमें कमलेश जरीवाला और अन्य के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की विभिन्न धाराओं के तहत धोखाधड़ी, जालसाजी और आपराधिक साजिश के आरोप लगाए गए थे.
आरोपों के मुताबिक इन लोगों ने अवैध रूप से वित्तीय लाभ अर्जित करने के लिए आपराधिक गतिविधियों को अंजाम दिया.
ईडी की ओर से Wednesday को जारी प्रेस नोट में कहा गया कि जांच के दौरान यह खुलासा हुआ कि अमित मजीठिया ने अन्य सहयोगियों के साथ मिलकर सट्टेबाजी वेबसाइटें चलाईं. इन वेबसाइटों के माध्यम से युवाओं और आम जनता को ऑनलाइन जुए के लिए आकर्षित किया गया, जिनमें पोकर, तीन पत्ती और कैसीनो जैसे खेलों के साथ-साथ क्रिकेट, फुटबॉल, बैडमिंटन, टेनिस और हॉकी जैसे खेलों पर अवैध सट्टेबाजी की सुविधा दी जाती थी.
जांच में यह भी सामने आया कि अमित मजीठिया ने इन अवैध सट्टेबाजी गतिविधियों से अर्जित अपराध की आय को फर्जी कंपनियों के नाम पर खोले गए विभिन्न बैंक खातों के जरिए घुमाया और वैध दिखाने की कोशिश की. साथ ही, उसने अपनी पत्नी को नोएडा स्थित एम/एस बीसीसी म्यूज़िक फैक्ट्री में 85 प्रतिशत की साझेदारी दिलाई, जिसका उपयोग अवैध धन शोधन (मनी लॉन्ड्रिंग) के लिए किया जा रहा था.
ईडी की ओर से जारी प्रेस नोट में बताया गया कि 10 जुलाई 2025 को नोएडा में की गई तलाशी के दौरान ईडी को कई आपत्तिजनक दस्तावेज़, डिजिटल उपकरण और 30 लाख रुपये की नकदी बरामद हुई. इसके अलावा, विभिन्न बैंक खातों में 25 लाख रुपये की अवैध राशि भी पाई गई. आगे की जांच में यह स्पष्ट हुआ कि अमित मजीठिया ने अपनी पत्नी रोहिणी मजीठिया के नाम पर एक अचल संपत्ति खरीदी, जिसके लिए उसने अपनी अवैध ऑनलाइन सट्टेबाजी वेबसाइटों से अर्जित धन का उपयोग किया.
ईडी ने बताया कि इस मामले में आगे की जांच जारी है और अपराध से अर्जित संपत्तियों की पूरी श्रृंखला का पता लगाया जा रहा है.
–
पीएसके
You may also like

भारत में प्राचीन काल से है ऋषि परंपरा, दद्दा जी से मिलना मेरा सौभाग्य : मुख्यमंत्री डॉ. यादव

मप्र पुलिस की चोर और ठग गिरोहों पर बड़ी कार्रवाई, 10 दिन में एक करोड़ से अधिक की संपत्ति बरामद

तुर्की ने भारत के खिलाफ कट्टरपंथी गतिविधियों में शामिल होने के आरोपों का किया खंडन

164 का बयान काम नहीं आया, शौहर को मिली 7 साल की सजा

डायबिटीज में दालों का सेवन: सावधानियां और सुझाव




