Mumbai , 1 नवंबर . मशहूर Actor कार्तिक आर्यन जल्द ही धर्मा प्रोडक्शन के साथ कई फिल्में रिलीज लेकर आएंगे. Saturday को निर्माताओं ने जानकारी दी कि Actor उनके साथ आगामी प्रोजेक्ट में भी काम करेंगे.
धर्मा प्रोडक्शन ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर कार्तिक आर्यन की तस्वीर पोस्ट की, जिसमें Actor हाथ में क्लैप बोर्ड पकड़े दिख रहे हैं. उन्होंने पोस्ट कर इसके कैप्शन में लिखा, “‘नाजिला’ की दुनिया में आपका आधिकारिक रूप से स्वागत है. ‘नाजिला- नाग लोक का पहला कांड’. फिल्म 14 अगस्त 2026 को रिलीज होगी.”
हालांकि, मेकर्स ने कास्ट और फिल्म से जुड़ी अन्य जानकारी शेयर नहीं की.
बता दें, अब भले ही करण और कार्तिक एक के बाद एक फिल्म में साथ में काम कर रहे हैं, लेकिन हमेशा ऐसा नहीं था. इससे पहले फिल्म ‘दोस्ताना-2’ कार्तिक ने करण के साथ साइन की थी, लेकिन 20 दिनों की शूटिंग के बाद अचानक धर्मा प्रोडक्शन ने उन्हें बाहर कर दिया था, जिसको लेकर करण ने कहा था कि कार्तिक ‘अनप्रोफेशनल’ हैं और फीस बढ़ाने की जिद कर रहे हैं. उस वक्त खबरें थीं कि दोनों अब साथ में काम नहीं करेंगे.
इसी के साथ कार्तिक धर्मा प्रोडक्शन के बैनर तले एक और फिल्म ‘तू मेरी मैं तेरा, मैं तेरा तू मेरी’ लेकर आ रहे हैं. इस फिल्म में Actor के साथ अनन्या पांडे मुख्य भूमिका में रहेगी और इसमें नीना गुप्ता और जैकी श्रॉफ जैसे स्टार्स अहम भूमिकाओं में होंगे. फिल्म को करण जौहर, अदार पूनावाला, अपूर्वा मेहता और किशोर अरोड़ा मिलकर प्रोड्यूस कर रहे हैं. ‘तू मेरी मैं तेरा, मैं तेरा तू मेरी’ फिल्म 31 दिसंबर को रिलीज होगी. इस बात की जानकारी कार्तिक आर्यन ने खुद इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट के जरिए दी थी.
अनन्या और कार्तिक दूसरी बार एक-दूसरे के अपोजिट काम कर रहे हैं. इससे पहले वह 2019 में ‘पति पत्नी और वो’ में नजर आए थे, जिसे मुदस्सर अजीज ने डायरेक्ट किया था.
–
एनएस/एएस
You may also like

गुजरात: जामनगर के गांवों में 'निर्मल गुजरात 2.0' का असर, महिलाओं को अब दरवाजे पर मिल रही सफाई सुविधा

Anil Ambani ED Action: अनिल अंबानी पर गिरी सबसे बड़ी गाज... ₹7545 करोड़ की कुर्की, डीएकेसी पर लगा ताला, उबर पाने के सारे रास्ते बंद?

भारत किसी के आगे झुकने वाला नहीं, इसका एक और सबूत मिल गया!

मध्य प्रदेश सरकार ने बकाया बिजली बिल माफ करने के लिए 'समाधान योजना' शुरू की

ताजमहल की सुंदरता पर विदेशी पर्यटक का गंदगी का आरोप




