देहरादून, 12 सितंबर . उत्तराखंड के पूर्व Chief Minister और कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता हरीश रावत ने दावा किया है कि कांग्रेस पार्टी कभी भी किसी की मां का अपमान नहीं कर सकती. पार्टी तो हमेशा मां का सर्वोच्च सम्मान करती है. पूर्व सीएम का यह बयान उस वक्त आया है जब बिहार कांग्रेस की ओर से पीएम मोदी के खिलाफ कथित तौर पर आपत्तिजनक वीडियो साझा की गई.
बिहार में इस साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले बिहार कांग्रेस की ओर से Prime Minister Narendra Modi के खिलाफ social media प्लेटफॉर्म एक्स पर जारी किए गए एक एआई-जनरेटेड वीडियो ने पूरे देश में हंगामा मचा दिया है. इस वीडियो के माध्यम से एक बार फिर पीएम मोदी पर हमला बोला गया है. भाजपा ने इसे अपमानजनक बताया है, तो वहीं उत्तराखंड के पूर्व Chief Minister हरीश रावत ने कहा कि कांग्रेस पार्टी तो मां का सर्वोच्च सम्मान करती है.
से बातचीत में पूर्व Chief Minister ने दावा करते हुए इसे भाजपा का प्रोपेगेंडा बताया. उन्होंने कहा कि बिहार विधानसभा चुनाव में भाजपा चुनाव हार रही है. इसीलिए इस तरह का प्रोपेगेंडा फैलाया जा रहा है.
Prime Minister Narendra Modi की ओर से उत्तराखंड को 1,200 करोड़ रुपए की वित्तीय सहायता की घोषणा पर पूर्व सीएम ने इस सहायता को अत्यधिक अपर्याप्त बताते हुए निराशा जताई है.
उन्होंने कहा कि इस घोषणा से राज्य के लोग, आपदा पीड़ित लोग निराश हैं. आकलन के बाद सुधार की बात कही जा रही है, लेकिन रावत का मानना है कि यह नाम मात्र का होगा और व्यावहारिक रूप से कुछ खास नहीं मिलेगा. उन्होंने कहा कि जिनके बगीचे, खेती, व्यापार, या आजीविका पूरी तरह चौपट हो गई है, उनके लिए कोई विशेष प्रावधान नहीं किया गया. कर्जमाफी या व्यवसाय पुनर्स्थापना के लिए ऋण-मुक्त सहायता की कोई घोषणा नहीं हुई.
रावत ने सुझाव दिया कि सरकार को स्पष्ट रूप से कहना चाहिए था कि प्रभावित व्यवसायों को पुनर्स्थापित करने के लिए बिना ब्याज का ऋण दिया जाएगा. इसके अलावा, धामी सरकार मृतकों के शव निकालने में असमर्थ साबित हो रही है, इसके साथ ही परिवारों की खोई आजीविका के लिए तत्काल पैसे की व्यवस्था होनी चाहिए.
दूसरी ओर राज्य के Chief Minister पुष्कर सिंह धामी ने 1,200 करोड़ रुपए की वित्तीय सहायता की घोषणा को बेहतर बताते हुए पीएम मोदी का धन्यवाद किया.
उन्होंने कहा कि पीएम मोदी का आपदा-प्रभावित परिवारों से मिलना तथा राहत एवं बचाव कार्यों के लिए तात्कालिक सहायता हेतु 1200 करोड़ रुपए की धनराशि स्वीकृत करना, उनकी संवेदनशीलता एवं उत्तराखंड से उनके विशेष लगाव को दर्शाता है.
–
डीकेएम/जीकेटी
You may also like
रूस अजरबैजानी विमान की दुर्घटना में हुए नुकसान के लिए मुआवजा देने को तैयार : पुतिन
Karwa Chauth 2025: करवा चौथ आज, निर्जला उपवास शुरू, जाने शुभ मुहूर्त और पूजा सामग्री
IND vs WI 2nd Test: टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट में पहले चुनी बल्लेबाजी, प्लेइंग XI पर डालें नजर
क्या खड़ी कार में पी सकते हैं शराब` पीने वालों को पता होना चाहिए ये नियम
फिलीपींस में 'जलजला'! धरती कांपी, इमारतें हिलीं और अब समुद्र से उठ रही हैं लहरें, सुनामी की चेतावनी