इस्लामाबाद, 11 नवंबर . Pakistan की राजधानी इस्लामाबाद में डिस्ट्रिक्ट ज्यूडिशियल कॉम्प्लेक्स के बाहर जोरदार धमाका हुआ है. स्थानीय मीडिया के अनुसार इस हादसे में करीब 6 लोग घायल हो गए हैं.
समा टीवी के अनुसार धमाके की आवाज Police लाइंस हेडक्वार्टर तक सुनाई दी, जिससे आस-पास के इलाकों में दहशत फैल गई. अफरातफरी के बीच इमरजेंसी टीमें और सुरक्षा बल तुरंत मौके पर पहुंची. धमाके के बाद पूरे इलाके को घेर लिया गया है.
कुछ तस्वीरें और वीडियो social media पर वायरल हो रही हैं जिसमें Police अधिकारियों ने पुष्टि की कि धमाका कोर्ट की पार्किंग में खड़ी गाड़ियों में हुआ. धमाके से कई गाड़ियों को नुकसान हुआ और छह लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए पीआईएमसी अस्पताल में भर्ती कराया गया. डॉन न्यूज के मुताबिक धमाका इस्लामाबाद के जी-11 इलाके में हुआ है.
हम न्यूज आउटलेट के अनुसार बम निरोधक दस्ता मौके पर पहुंच मलबे की जांच कर रहा है. फिलहाल पता नहीं लग पाया है कि धमाका किसी लगाए गए डिवाइस, गैस सिलेंडर या मैकेनिकल खराबी के कारण हुआ है.
धमाके के बाद पूरे न्यायिक परिसर को खाली करा लिया गया है.
Tuesday सुबह ही Pakistan के खैबर पख्तूनख्वा में सुरक्षाबलों के काफिले पर हमले की खबर आई. इस भीषण विस्फोट से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया. यह एक आईईडी ब्लास्ट था, जिसमें 10 से ज्यादा Policeकर्मी घायल हो गए.
स्थानीय मीडिया के अनुसार Pakistanी सेना और फ्रंटियर Police के जवान Monday की देर रात को लोनी पोस्ट से लौट रहे थे. तभी डेरा इस्माइल खान जिले के पास यह धमाका हुआ. यह एक आत्मघाती हमला था. ये हमला अफगानिस्तान से सटे वजीरिस्तान जिले में कैडेट कॉलेज के मुख्य द्वार के पास हुआ था. इसे आत्मघाती हमला बताया गया था.
–
केआर/
You may also like

दिल्ली में बीड़ी नहीं दिया तो घोंप दिया चाकू, बेहोशी की हालत में झाड़ी में फेंका; ऐसे बची जान

बच्चों को फ्री ड्रेस, किताबें और टीचर को हर महीने सैलरी देते हैं, दिल जीत लेगी सुरक्षाबल के जवानों की यह कहानी

श्रृंगी ऋषि आश्रम का होगा समेकित विकास, महाभारत सर्किट बनेगा नया पर्यटन केंद्र: जयवीर सिंह

पहले कप्तानी छीनी अब टीम में रह पाना भी मुश्किल होगा... मोहम्मद रिजवान का करियर संकट में, श्रीलंका के खिलाफ क्या हुआ?

दिल्ली दहलाने का 'डॉक्टर' प्लान! 9 मौतें… लाल किला धमाके के तार फरीदाबाद से जुड़े, 2900 KG विस्फोटक बरामद, 1000 जवान गाँव-गाँव छान रहे




