New Delhi, 22 सितंबर . शारदीय नवरात्रि का पावन पर्व Monday से शुरू हो गया है. यह नौ दिनों का उत्सव देवी दुर्गा के नौ रूपों की पूजा और आराधना को समर्पित है. इस पावन अवसर पर Maharashtra के विरार स्थित प्रसिद्ध श्री जीवदानी देवी मंदिर में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी है.
सुबह से ही भक्तगणों की माता के दर्शन के लिए मंदिर परिसर में लंबी-लंबी कतारें देखने को मिल रही हैं. राज्य के विभिन्न हिस्सों के साथ-साथ छत्तीसगढ़, Gujarat, Rajasthan , Mumbai , ठाणे, पालघर और कोंकण क्षेत्र से भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु सुबह से ही मंदिर पहुंच रहे हैं.
मंदिर प्रशासन और स्थानीय Police ने दर्शन व्यवस्था को सुव्यवस्थित और सुचारू बनाए रखने के लिए पूरी तैयारी कर रखी है. महिलाओं की सुरक्षा पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है.
श्री जीवदानी देवी मंदिर में मंदिर प्रशासन और Police प्रशासन ने सुरक्षा के मद्देनजर एंटी टेररिस्ट स्क्वॉड की तैनाती कर दी है. इसके साथ ही मंदिर और उसके आसपास के क्षेत्रों में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. विभिन्न संवेदनशील स्थलों पर Police बल तैनात किया गया है.
भीड़ प्रबंधन हेतु मंदिर प्रशासन ने 200 एनसीसी कैडेट्स को भी तैनात किया है, जिन्हें मंदिर ट्रस्ट के 100 सुरक्षाकर्मी सहयोग कर रहे हैं. इसके अलावा, पूरे परिसर में 160 से अधिक cctv कैमरों के माध्यम से निगरानी की जा रही है ताकि सुरक्षा व्यवस्था में कोई लापरवाही न हो.
श्री जीवदानी देवी मंदिर के पुजारी प्रमोद रसाल ने से बात करते हुए कहा कि मंदिर में श्रद्धालुओं को कोई परेशानी न हो, इसका विशेष ध्यान दिया जा रहा है. जगह-जगह पर श्रद्धालुओं के लिए फलाहार और पीने के लिए स्वच्छ पानी की व्यवस्था कराई गई है.
उन्होंने बताया कि सुबह से ही मंदिर में भीड़ देखने को मिल रही है. मंदिर में तो पूरे साल भीड़ देखने को मिलती है, लेकिन नवरात्रि में भीड़ बढ़ जाती है. महिलाओं और बुजुर्गों के लिए विशेष व्यवस्था की गई है.
दूसरी तरफ, छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर जिले में स्थित मां महामाया मंदिर में नवरात्रि को लेकर विशेष उत्साह है. यहां के पुजारी ने से बात करते हुए कहा कि मंदिर में सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ लगी हुई है. यहां श्रद्धालु महामाया और विंध्यवासिनी माता का दर्शन कर रहे हैं. यहां दर्शन करने से श्रद्धालुओं की समस्या दूर होती है. देश-विदेश से श्रद्धालु यहां आशीर्वाद लेने और अपनी मनोकामनाएं पूरी करने आते हैं.
–
एसएके/एबीएम
You may also like
भाजपा का 'आत्मनिर्भर भारत' अभियान शुरू, भारतीय उत्पादों को प्राथमिकता देने की अपील
लद्दाख हिंसा पर शमा मोहम्मद बोलीं, अंतर्राष्ट्रीय साजिश के आरोप गलत
हिमाचल की वादियों में बसा चमत्कारी मंदिर, जहां पत्थर टकराने से पूरी होती है मुराद
क्या 33 की उम्र में खत्म हो गया इस खिलाड़ी का करियर? अगरकर के बयान से उठे सवाल
SP Leader Irfan Solanki Gets Bail In Gangster Case : सपा नेता इरफान सोलंकी को बड़ी राहत, गैंगस्टर मामले में इलाहाबाद हाईकोर्ट से मिली जमानत, सजा के चलते गई थी विधायकी