New Delhi, 5 अक्टूबर . India और Pakistan क्रिकेट टीम के बीच एशिया कप 2025 के दौरान दूरी दिखी. एशिया कप खत्म हो चुका है, लेकिन दोनों टीमों के खिलाड़ियों के बीच की तल्खी कम होने का नाम नहीं ले रही है. Pakistan के स्पिनर अबरार अहमद ने एक बार फिर से कुछ ऐसा कहा है, जिसे लेकर विवाद हो सकता है.
अबरार अहमद ने हाल ही में एक यूट्यूब चैनल को साक्षात्कार दिया था. साक्षात्कार के दौरान उनसे सवाल पूछा गया कि वह कौन सा क्रिकेटर है जिसके सामने होने पर आप उसके साथ बॉक्सिंग करना चाहेंगे. इसके जवाब में अबरार ने कहा, “मैं चाहता हूं कि मैं बॉक्सिंग करूं और शिखर धवन सामने खड़े हों.”
अहमद का ये बयान भारतीय खिलाड़ियों के प्रति उनके द्वेष को दर्शाता है. उनके बयान के बाद एक बार फिर से social media पर बवाल खड़ा हो सकता है.
ऑपरेशन सिंदूर के बाद शिखर धवन ने Pakistan के खिलाफ बयान दिए थे. इसके बाद से ही Pakistanी खिलाड़ी धवन के खिलाफ बयान देते रहते हैं.
हाल ही में शादी के बंधन में बंधे अबरार अहमद का एशिया कप 2025 में निराशाजनक प्रदर्शन रहा था, लेकिन विकेट लेने के बाद जिस तरह का रिएक्शन वे देते हैं, उसके लिए वह वायरल हुए थे. भारतीय खिलाड़ियों ने 28 सितंबर को हुए फाइनल में जीत के बाद अबरार अहमद के अंदाज में ही उनका मजाक उड़ाया था.
Pakistan का एशिया कप में साधारण प्रदर्शन रहा. Pakistan लगातार तीन Sunday को India के खिलाफ हारी. एशिया कप 2025 में Pakistan 14 सितंबर को ग्रुप स्टेज के मैच में, 21 सितंबर को सुपर 4 में और 28 सितंबर को फाइनल में हारी. यह पहला मौका था जब एशिया कप के फाइनल में भारत-Pakistan आमने-सामने थे.
एशिया कप 2025 India और Pakistan के खिलाड़ियों के बीच तल्खी के लिए याद किया जाएगा. 14 सितंबर को हुए मैच में भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने Pakistanी कप्तान से हाथ नहीं मिलाया. मैच के बाद भारतीय खिलाड़ियों ने Pakistanी खिलाड़ियों से हाथ नहीं मिलाया. सुपर 4 और फाइनल में दोनों देशों के खिलाड़ियों की तरफ से क्रिकेट से इतर इशारे किए गए.
—
पीएके
You may also like
जनजातीय कल्याण की योजनाओं का लाभ, अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाए: राज्यपाल पटेल
बड़ादेव जनजातीय समाज के प्रथम पूज्य देव : राज्यपाल पटेल
घर से कीड़ों और चूहों को भगाने के प्रभावी घरेलू उपाय
पति की दरिंदगी ने की हदें पार।` दान्तों से काट डाला पत्नी के शरीर का ये हिस्सा 16 टांकों के बाद टूटी चुप्पी और दर्ज कराई रिपोर्ट
सिकल सेल और क्षय रोग के लक्षण दिखने पर करवाएं तुरंत जाँच : राज्यपाल पटेल