कोलकाता, 16 अक्टूबर . Lok Sabha में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के social media पोस्ट पर भाजपा नेता तुहिन सिन्हा ने जोरदार पलटवार करते हुए कहा क वे पंद्रह दिन तक गायब रहने के बाद उन्हें अचानक देश में हंगामा खड़ा करने की जरूरत महसूस हुई, इसलिए उन्होंने कुछ बेतुका और अर्थहीन पोस्ट किया.
कोलकाता, 16 अक्टूबर . कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के social media पोस्ट पर भाजपा नेता तुहिन सिन्हा ने जोरदार पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि पंद्रह दिन तक गायब रहने के बाद उन्हें अचानक देश में हंगामा खड़ा करने की जरूरत महसूस हुई, इसलिए उन्होंने बेतुका और अर्थहीन पोस्ट कर दिया.
से बातचीत में तुहिन सिन्हा ने कहा कि राहुल गांधी अचानक गायब रहने के बाद हलचल पैदा करने के लिए कुछ भी पोस्ट कर देते हैं. उन्हें अपनी पार्टी के इतिहास पर गौर करना चाहिए. उन्होंने कांग्रेस शासनकाल पर निशाना साधते हुए कहा कि 2004 से 2008 तक जब बड़े आतंकी हमले होते थे, तो Pakistan के खिलाफ कोई बड़ी कार्रवाई क्यों नहीं की गई? उन्होंने यह ट्वीट इसलिए किया है, क्योंकि बिहार में इंडिया गठबंधन की हार तय है.
एसआईआर का जिक्र करते हुए तुहिन सिन्हा ने इंडिया ब्लॉक गठबंधन को ‘अवसरवादी गठबंधन’ करार दिया. उन्होंने कहा कि यह गठबंधन एक राज्य में किसी चीज का विरोध करता है और दूसरे में उसी का समर्थन. पिछले तीन महीनों में Supreme court ने एसआईआर से जुड़े सभी पहलुओं का गहन अध्ययन किया है और इसे पूरी तरह संवैधानिक व वैध ठहराया है. वोट चोरी का भ्रम फैलाना राहुल गांधी की हारी हुई मानसिकता को दर्शाता है. विपक्ष को असल मुद्दों पर चुनाव लड़ना चाहिए.
पश्चिम बंगाल के दुर्गापुर गैंगरेप मामले पर सिन्हा ने कहा कि वहां की Chief Minister एक्शन लेने में विलंब करती हैं और अलग-अलग चीजों पर बात करती हैं. वे कहती हैं कि लड़कियों को बाहर नहीं निकलना चाहिए. वे अपराधियों को संरक्षण देती हैं, जो बड़ा मुद्दा है. मामले की एसआईटी से जांच होनी चाहिए और आरोपियों को सख्त से सख्त सजा मिलनी चाहिए.
कांग्रेस नेता प्रियांक खड़गे के संघ को लेकर दिए बयान पर भाजपा नेता ने कहा कि वर्तमान कांग्रेस की एकमात्र समस्या संघ से है. संघ राष्ट्रहित में कार्य करता है, जबकि कांग्रेस राष्ट्र के विरोध में काम करती है. खड़गे ने जो नोटिस दिया है, उसका हम विरोध करते हैं. जहां तक संघ पर बैन लगाने की बात है, वे कभी सफल नहीं हो पाएंगे. बिना मतलब की धमकियां देना बंद करें.
–
डीकेएम/वीसी
You may also like
IIT दिल्ली और इंडियन नेवी का नया समझौता: जहाजों की सुरक्षा और जीवन स्तर में सुधार
पश्चिम बंगाल : मुर्शिदाबाद अपहरण मामले में आठ गिरफ्तार
सुप्रीम कोर्ट ने सीबीआई जांच को अंतिम उपाय माना, हाई कोर्ट का आदेश रद्द किया
विकसित भारत के सपने को साकार करने के लिए आंध्र प्रदेश की अहम भूमिका: पीएम मोदी
दो चरणों में किया जाएगा देशभर में SIR-जानें पूरी खबर विस्तार से!