जम्मू, 3 नवंबर . जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में Monday को दुर्घटनावश सर्विस राइफल चलने से एक सैनिक अमरजीत सिंह की मौत हो गई.
अधिकारियों के अनुसार, नायक अमरजीत सिंह झुलास गांव स्थित अपने सैन्य शिविर में संतरी की ड्यूटी पर तैनात थे, तभी उनकी सर्विस राइफल से अचानक गोली चल गई. गोली लगने से वे गंभीर रूप से घायल हो गए.
उन्हें तुरंत सेना के फील्ड अस्पताल ले जाया गया, जहां उपचार के दौरान उनकी मृत्यु हो गई. Police ने घटना का संज्ञान लेते हुए जांच शुरू कर दी है.
जम्मू-कश्मीर में लगभग 740 किलोमीटर लंबी नियंत्रण रेखा (एलओसी) की सुरक्षा सेना संभालती है. यह सीमा बारामूला, कुपवाड़ा, बांदीपोरा, पुंछ, राजौरी और आंशिक रूप से जम्मू जिले तक फैली हुई है.
वहीं, सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) जम्मू, सांबा और कठुआ जिलों में 240 किलोमीटर लंबी अंतरराष्ट्रीय सीमा की रक्षा करता है.
सेना एलओसी पर घुसपैठ-रोधी और आतंकवाद-रोधी अभियानों में लगी रहती है, जबकि बीएसएफ अंतरराष्ट्रीय सीमा की निगरानी करती है.
अंदरूनी इलाकों में जम्मू-कश्मीर Police और अन्य सुरक्षा बल आतंकवाद-रोधी अभियानों को अंजाम देते हैं, जिनमें आतंकियों, उनके ओवरग्राउंड वर्करों (ओजीडब्ल्यू) और समर्थकों पर कार्रवाई शामिल है. इसके साथ ही ड्रग और हवाला नेटवर्क से जुड़े तत्वों पर भी कड़ी निगरानी रखी जा रही है.
ड्रग तस्कर, हवाला व अन्य वित्तीय घोटालों में शामिल लोग सुरक्षा बलों की जांच के घेरे में हैं. ऐसा माना जाता है कि इस काली कमाई का इस्तेमाल अंततः जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद फैलाने के लिए किया जाता है.
सुरक्षा बलों ने अब आतंकवादियों पर कार्रवाई करने के बजाय जम्मू-कश्मीर में पूरे आतंकी तंत्र को ध्वस्त करने की योजना बनाई है इसी कड़ी में आतंकियों से जुड़े Governmentी कर्मचारियों की सेवाओं को उपGovernor मनोज सिन्हा समाप्त कर चुके हैं.
–
एएसएच/वीसी
You may also like

PNB Vacancy 2025: ये डिग्री पंजाब नेशनल बैंक में दिला सकती है ₹85000 वाली जॉब, ऑफिसर पदों पर 750 वैकेंसी

दिल्ली दंगा: मुझपर UAPA के तहत कोई केस नहीं बनता, शिफा उर रहमान ने सुप्रीम कोर्ट से कहा

भारत बना रहा 1000 परमाणु बमों का बाप!...पूरा पाकिस्तान एक झटके में साफ, अमेरिका ने पहले ही किया था खुलासा

पाकिस्तानी ISI और दाऊद इब्राहिम का हिंदू और गैर-मुस्लिम देशों के खिलाफ नया प्लान, फैला रहे 'नार्को-जिहाद', भारत की बढ़ी चिंता

एक बब्बर शेर अर्ज है...




