जम्मू, 7 सितंबर . जम्मू-कश्मीर में हाल ही में हुई मूसलाधार बारिश ने नॉर्थ ब्लॉक खेड़ी पंचायत में भारी तबाही मचाई. इस क्षेत्र में लगभग 200 घर खतरे की जद में हैं, जिनमें से 20 घरों की जमीन धंस रही है.
खेड़ी पंचायत में बारिश के कारण भूस्खलन और जमीन धंसने की घटनाओं ने स्थानीय निवासियों को बेघर होने के कगार पर ला खड़ा किया है. प्रभावित परिवारों का कहना है कि उनकी जीवन भर की कमाई इन घरों में लगी थी, जो अब पूरी तरह बर्बाद हो चुके हैं.
भारी बारिश के बाद आई बाढ़ के कारण हुए नुकसान को लेकर एक पीड़ित परिवार ने से खास बात की. उन्होंने बताया, “हमने अपनी पूरी जिंदगी की पूंजी इन मकानों को बनाने में लगा दी थी और अब सब कुछ तबाह हो गया. पिछले तीन दिनों से हम और हमारा परिवार कुछ भी खाने-पीने में असमर्थ हैं. कई लोग यहां आ रहे हैं, लेकिन कोई ठोस समाधान नहीं निकल रहा.”
पीड़ित परिवारों ने रोते हुए केंद्र सरकार और जम्मू-कश्मीर के Chief Minister से अपील की कि खेड़ी पंचायत की स्थिति पर तत्काल ध्यान दिया जाए. उन्होंने डर जताया कि यदि सरकार ने जल्द कार्रवाई नहीं की तो पूरा क्षेत्र तबाह हो सकता है.
एक स्थानीय निवासी ने बताया, “सुबह से लगातार बारिश होने के कारण वे अपने घर छोड़कर बाहर आंगन में बैठे रहे. उन्हें इस बात की उम्मीद थी कि कोई उनकी मदद के लिए आएगा.”
एक अन्य पीड़ित ने कहा, “लगभग 5 से 6 फीट जमीन अब तक धंस चुकी है. हमें उम्मीद है कि Prime Minister और Chief Minister जल्द राहत कार्य शुरू करवाएंगे.”
बता दें कि हाल के दिनों में जम्मू-कश्मीर में भारी बारिश ने कई क्षेत्रों में तबाही मचाई है. सड़कें बंद हो गई हैं, बिजली और पानी की आपूर्ति प्रभावित हुई है और कई पंचायतें पूरी तरह कट चुकी हैं. स्थानीय प्रशासन और एनडीआरएफ की टीमें राहत कार्य में जुटी हैं. वहीं, Prime Minister जल्द ही जम्मू-कश्मीर का दौरा करने वाले हैं.
–
एससीएच/डीकेपी
You may also like
Only T20I: नामीबिया के गेंदबाज़ों ने मचाया धमाल, 20 ओवर में 134 रन ही बना सकी साउथ अफ्रीका की टीम
बाबा रामदेव ने बताया सफेद बाल को काले` करने का उपाय घर में ही मौजूद हैं नुस्खे
IPS वाई पूरन कुमार की आत्महत्या BJP और RSS की मनुवादी सोच का नतीजाः चरणजीत सिंह चन्नी
हिमाचल में एक और 'व्यवस्था परिवर्तन'! सुक्खू सरकार ने लिया बड़ा फैसला, आदेशों से मचा हड़कंप
मैं उसे प्रोटेक्ट करूंगा, उसके बारे में गलत चीजें बोली... शुभमन गिल के लिए गौतम गंभीर ने दिल खोलकर रख दिया