Mumbai , 11 नवंबर . मिलेजुले वैश्विक संकेतों के बीच भारतीय शेयर बाजार Tuesday के कारोबारी सत्र में गिरावट के साथ खुला. सुबह 9:32 पर सेंसेक्स 191 अंक या 0.23 प्रतिशत की गिरावट के साथ 83,332 और निफ्टी 55 अंक या 0.22 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 25,518 पर था.
शुरुआती सत्र में गिरावट का नेतृत्व फाइनेंशियल और बैंकिंग शेयर कर रहे थे. निफ्टी फाइनेंशियल सर्विसेज 0.85 प्रतिशत, निफ्टी पीएसयू बैंक 0.71 प्रतिशत, निफ्टी एनर्जी 0.31 प्रतिशत, निफ्टी रियल्टी 0.25 प्रतिशत, निफ्टी कमोडिटीज 0.25 प्रतिशत और निफ्टी पीएसई 0.19 प्रतिशत की गिरावट के साथ कारोबार कर रहे थे.
लार्जकैप के साथ मिडकैप और स्मॉलकैप में भी गिरावट हुई. निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स 174 अंक या 0.29 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 59,907 और निफ्टी स्मॉलकैप 100 इंडेक्स 41 अंक या 0.23 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 18,097 पर था.
सेंसेक्स पैक में बीईएल, एमएंडएम, भारती एयरटेल, अदाणी पोर्ट्स, आईसीआईसीआई बैंक, एक्सिस बैंक, सन फार्मा, एचयूएल,अल्ट्राटेक सीमेंट, इटरनल, मारुति सुजुकी और आईटीसी गेनर्स थे. बजाज फाइनेंस, बजाज फिनसर्व, टाटा स्टील, पावर ग्रिड, एशियन पेंट्स, एचडीएफसी बैंक, एसबीआई, एनटीपीसी और कोटक महिंद्रा बैंक लूजर्स थे.
ज्यादातर एशियाई बाजारों में लाल निशान में कारोबार हो रहा था. टोक्यो और सोल हरे निशान में थे. शंघाई, बैंकॉक, हांगकांग और जकार्ता लाल निशान में थे. अमेरिकी शेयर बाजार Monday के कारोबारी सत्र में हरे निशान में बंद हुआ था.
जानकारों के मुताबिक, मिलेजुले वैश्विक संकेतों और कोई मजबूत घरेलू संकेत न होने के कारण निवेशक सतर्क बने हुए हैं. छोटी अवधि में निवेशकों की निगाहें वैश्विक बाजार के रुझान, कच्चे तेल की कीमतों में उतार-चढ़ाव और संस्थागत इनफ्लो पर होंगी.
विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) 10 नवंबर को शुद्ध विक्रेता रहे और उन्होंने 4,114 करोड़ रुपए के शेयर बेचे. इस बीच, घरेलू संस्थागत निवेशकों (डीआईआई) ने अपनी खरीदारी का सिलसिला जारी रखते हुए 5,805 करोड़ रुपए से अधिक मूल्य के शेयर खरीदे.
–
एबीएस/
You may also like

एक नहीं, 1 लाख धीरेंद्र शास्त्री भी आ जाएं तो... MP में ओवैसी के नए सिपहसालार का बागेश्वर बाबा की यात्रा पर सबसे बड़ा हमला

इस्लामाबाद की एक कचहरी के बाहर धमाका, कम से कम 12 लोगों की मौत

$1 ट्रिलियन का पैकेज पाते ही एलन मस्क को चीन ने दिया तगड़ा झटका, मुश्किल में टेस्ला

Dharmendra Movies: धर्मेंद्र के नाम सबसे अधिक हिट फिल्में देने का रिकॉर्ड, OTT पर मौजूद इन 10 का नहीं कोई जोर

जनता मिलन : सीएम धामी ने सुनी समस्याएं, फीडबैक व्यवस्था सुदृढ़ करने के दिए निर्देश




