Mumbai , 6 नवंबर . 1990 का दशक हिंदी सिनेमा के लिए बेहद रंगीन और यादगार समय था. इस दशक में कई ऐसी फिल्में बनीं, जो आज भी दर्शकों के दिलों में खास जगह रखती हैं. इन्हीं फिल्मों में से एक 1994 में आई ‘गोपी किशन’ है. यह फिल्म अपनी मजेदार कहानी और दमदार अभिनय के लिए जानी जाती है, और इसे आज भी लोग याद करते हैं.
Actress शिल्पा शिरोडकर ने फिल्म में मुख्य भूमिका निभाई थी. इन दिनों शिल्पा अपनी नई फिल्म ‘जटाधरा’ के प्रचार में व्यस्त हैं. इस कड़ी में से बातचीत करते हुए उन्होंने यादों को ताजा किया और बताया कि ‘गोपी किशन’ उनके लिए कितनी खास फिल्म रही.
उन्होंने कहा, ”फिल्म की शूटिंग के दौरान उन्हें पूरी कहानी का अंदाजा नहीं था. वह बस निर्देशक की बात मानकर अपना काम करती थीं और अभिनय में पूरी मेहनत डालती थीं. शूटिंग के समय यह नहीं पता था कि फिल्म कितनी मजेदार बनेगी और लोग इसे कैसे देखेंगे.”
शिल्पा ने बताया कि यदि उनके समय में social media का थोड़ा भी असर होता, तो लोग ‘गोपी किशन’ को बड़े स्तर पर देखते. आज भी कई लोग यह फिल्म टीवी और social media के जरिए देखते हैं और इसकी तारीफ करते हैं.
उन्होंने कहा, ”अगर social media उस समय होता, तो लोग इसे एक अलग ही लेवल पर देखते. लेकिन आज भी, सालों बाद लोग इसे देखकर खुश होते हैं. इसकी कहानी लोगों के दिलों में बसी हुई है.”
शिल्पा ने कहा, “फिल्म निर्माण के दौरान क्रू लगातार हंसती रहती थी. उनका पेट दर्द तक हो जाता था, लेकिन कलाकारों को समझ नहीं आता था कि लोग इतनी जोर से क्यों हंस रहे हैं. उस समय के सेट पर मॉनिटर नहीं होते थे, जिससे कलाकार अपने प्रदर्शन को तुरंत नहीं देख पाते थे. फिल्म का असली मजा तब आया, जब मैंने प्रेस शो में पूरी फिल्म देखी. मुझे महसूस हुआ कि फिल्म वास्तव में बहुत अच्छी और मजेदार बनी है.”
शिल्पा ने आगे कहा कि फिल्म में जो पंचलाइन और हास्य थे, वे वास्तव में दर्शकों पर काम कर गए. निर्देशक और पूरी टीम ने फिल्म को बहुत मेहनत से बनाया था. शूटिंग के दौरान उन्हें यह अंदाजा नहीं था कि फिल्म लोगों के बीच इतनी लोकप्रिय होगी. आज भी जब वह बाहर जाती हैं, लोग उनसे कहते हैं कि ‘गोपी किशन’ उनकी पसंदीदा फिल्म है और यह हमेशा यादगार रहेगी.
–
पीके/एबीएम
You may also like

विवादित स्थल पर पूजा करने के मामले में 21 महिलाओं पर मुकदमा दर्ज

सूची की शुद्धता ही स्वस्थ लोकतंत्र का निर्माण करती है : उदयन पालीवाल

बिहार विस चुनावः प्रथम चरण में रिकॉर्ड 64.66 प्रतिशत मतदान, आजादी के बाद सबसे ज्यादा हुई वोटिंग

किडनी स्वास्थ्य: रात में पहचानें संकेत जो गंभीर हो सकते हैं

वर्ल्ड ट्रैवल मार्ट लंदन 2025 में मप्र की चमक, अतुल्य भारत के हृदय ने वैश्विक मंच पर सहयोग के हाथ बढ़ाए




