New Delhi, 23 अक्टूबर . बिहार चुनाव से पहले महागठबंधन द्वारा तेजस्वी यादव को Chief Minister पद का चेहरा घोषित किए जाने पर BJP MP और भोजपुरी एक्टर मनोज तिवारी ने हमला बोला है. उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव का नाम इतने समय बाद घोषित किया जाना इस बात का संकेत है कि महागठबंधन में सब कुछ ठीक नहीं चल रहा.
मनोज तिवारी ने से बातचीत में कहा कि अब सवाल यही उठता है कि इतने समय बाद तेजस्वी यादव का नाम क्यों घोषित किया गया? इसका मतलब है कि महागठबंधन में ‘लठबंधन’ है, न कि गठबंधन. कांग्रेस तेजस्वी बाबू को पसंद नहीं करती और तेजस्वी भी अब अपने पोस्टर से राहुल गांधी की तस्वीर हटा चुके हैं.
BJP MP ने तेजस्वी यादव के ‘बदलाव’ वाले बयान पर चुटकी लेते हुए कहा, “इनकी तो शुरुआत ही झगड़े से हुई है. मुकेश सहनी खुद कह चुके हैं कि महागठबंधन बीमार हो चुका है. अब इतने अपशब्दों के आदान-प्रदान के बाद कोई फैसला लिया जाता है तो वह लोकतांत्रिक निर्णय नहीं, बल्कि मजबूरी होती है.”
उन्होंने आगे कहा कि महागठबंधन के नेता बिहार के विकास के लिए नहीं, बल्कि अपनी बेहतरी के लिए काम करने वाले हैं. Prime Minister Narendra Modi के नेतृत्व में बिहार को जिस स्तर पर पहुंचाया गया है, अब उस रफ्तार को और बढ़ाने की जरूरत है. हमें पूरा विश्वास है कि बिहार की जनता एनडीए के साथ ही जाएगी.
मनोज तिवारी ने दशरथ मांझी के बेटे भागीरथ मांझी को टिकट न दिए जाने के मुद्दे पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी को आड़े हाथों लिया. उन्होंने कहा कि यह बहुत दुखद है. राहुल गांधी ने ‘माउंटेन मैन’ के परिवार को टिकट देने का वादा किया था, लेकिन अब वह वादा भी टूट गया. हमें यकीन हो गया है कि राहुल गांधी अब किसी को नहीं छोड़ने वाले, सभी को धोखा दे रहे हैं.
दिल्ली में छठ पर्व को लेकर भी मनोज तिवारी ने आम आदमी पार्टी पर निशाना साधा. उन्होंने कहा, “पहले दिल्ली में छठ पर्व मनाने के लिए घाट तक नहीं थे. पिछली Governmentों ने तो इस पर्व को प्रतिबंधित करने तक की कोशिश की थी. लेकिन Prime Minister Narendra Modi के नेतृत्व और रेखा गुप्ता की Government बनने के बाद अब छठ पर्व धूमधाम से मनाया जा रहा है.”
मनोज तिवारी ने कहा कि आम आदमी पार्टी के विधायकों और मंत्रियों को शर्म आनी चाहिए. उन्होंने दिल्ली की भावनाओं को आहत किया, जबकि भाजपा Government ने छठ को सम्मान और पहचान दी है.
–
एएसएच/डीकेपी
You may also like
पत्नी से झगड़ कर फंदे से लटकर कर ली खुदकुशी
मंच ने छठ महापर्व पर 200 वतियों में बांटा पूजन सामग्री
तेज रफ्तार कार की टक्कर से बाइक सवार तीन घायल
जिला कारागार में बड़ी संख्या में पहुंचीं बहनों ने किया बंदी भाइयाें का टीका
वाराणसी: भगवान चित्रगुप्त की जयंती काे कायस्थ समाज ने उत्साह के साथ मनाया, कलम दवात का पूजन