Mumbai , 12 अक्टूबर . बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर सभी Political दलों में सक्रियता बढ़ गई है. सत्तापक्ष और विपक्ष एक दूसरे पर हमलावर हैं. इसी क्रम में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय प्रवक्ता तुहिन सिन्हा ने विपक्षी गठबंधन पर तीखा प्रहार किया. उन्होंने कहा कि महागठबंधन की हालत बेहद खराब है और नेतृत्व के अभाव में उसका पूरा ढांचा चरमरा गया है.
भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता तुहिन सिन्हा ने से खास बातचीत के दौरान कहा कि पिछले 15 दिनों से कांग्रेस के शीर्ष नेता राहुल गांधी समेत कई वरिष्ठ नेता पूरी तरह से गायब हैं, जिससे विपक्ष की गतिविधियां ठप पड़ गई हैं.
तुहिन सिन्हा ने कहा, “कोई नहीं जानता कि राहुल गांधी इस समय दक्षिण अमेरिका में किस चुनाव या आंदोलन में व्यस्त हैं, लेकिन उनकी अनुपस्थिति से महागठबंधन की गति पूरी तरह रुक गई है. पिछली बार कांग्रेस को जितनी सीटें मिली थीं, इस बार वह उससे भी कम पर सिमटने जा रही है. बिहार में चुनाव एकतरफा होता जा रहा है और हर तरफ से यही संकेत हैं कि इस बार बड़ी बहुमत के साथ एनडीए की Government बनने जा रही है. जनता ने महागठबंधन को नकार दिया है.”
सिन्हा ने कहा कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा में किसी भी गंभीर विषय को समझ पाने की क्षमता नहीं है. राहुल गांधी ने बयान दिया कि India Government ने महिलाओं का अपमान होने दिया, क्योंकि अफगानिस्तान दूतावास के अंदर प्रेसवार्ता में महिलाओं को आमंत्रित नहीं किया गया. तकनीकी तौर पर किसी भी देश के दूतावास में होने वाली प्रेसवार्ता का आमंत्रण उस दूतावास का विशेष अधिकार होता है. प्रेसवार्ता के अलावा महिलाओं को लेकर कहीं किसी प्रकार की कोई बंदिश नहीं थी.
उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि विडंबना है कि यह वही कांग्रेस पार्टी है, जिसने शाहबानो मामले से लेकर तीन तलाक पर प्रतिबंध और यूसीसी का विरोध किया. कांग्रेस पार्टी ने हमेशा महिलाओं के अधिकारों का हनन किया है. महिला सशक्तीकरण पर हमें उपदेश देने के बजाय, कांग्रेस अफगानिस्तान द्वारा Pakistan विरोधी कड़ा रुख अपनाने से ज्यादा परेशान है.
–
एएसएच/एबीएम
You may also like
1 साल में 51 लाख कमाना है? भारतीय वर्कर्स के लिए यूरोप के सुंदर देश में मौका, इन जॉब्स की सबसे ज्यादा डिमांड
सोने और चांदी में तूफानी उछाल, ऑल-टाइम हाई पर कीमतें
मंत्री इंद्राज ने दिए पॉकेट्स और क्लस्टर्स को नशा मुक्त करने के निर्देश
टेस्ट सीरीज : साउथ अफ्रीका के खिलाफ पाकिस्तान ने बनाई मैच में पकड़
राकेश ठाकुर ने महिला, किसान, अनुसूचित जाति एवं अन्य पिछड़ा वर्ग मोर्चों की टीम घोषित की