अगली ख़बर
Newszop

कांग्रेस सहयोगी दलों का बैसाखी की तरह करती है इस्तेमाल : संजय निरुपम

Send Push

Mumbai /New Delhi, 8 अक्टूबर . बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी सरगर्मी तेज हो गई है. इस बीच महागठबंधन के Chief Minister चेहरे को लेकर शिवसेना प्रवक्ता संजय निरुपम ने कांग्रेस पर तीखा हमला बोला है.

संजय निरुपम ने कहा कि कांग्रेस केवल अपने भविष्य की चिंता करती है और सहयोगी दलों को बैसाखी की तरह इस्तेमाल करती है. कांग्रेस विभिन्न राज्यों में अपने सहयोगियों को कमजोर करने की कोशिश करती रहती है. महागठबंधन में तनाव की स्थिति साफ तौर पर देखने को मिल रही है, लेकिन बिहार की जनता ने पीएम मोदी के साथ चलने का मन बना लिया है.

बिहार चुनाव के संदर्भ में BJP MP गुलाम अली खटाना ने जीत का दावा करते हुए कहा कि बिहार की जनता ने पीएम मोदी का समर्थन करने का फैसला किया है. एनडीए बिहार के विकास के लिए संकल्पित है और हमारी कोशिश है कि प्रदेश में जीत का परचम लहराया जाए.

Prime Minister मोदी के शासन के 25वें वर्ष पर तमाम दलों के नेताओं ने उनकी तारीफ की. संजय निरुपम ने कहा कि यह उपलब्धि वाकई सराहनीय है. Prime Minister पिछले 25 सालों से लगातार जनता की सेवा कर रहे हैं. उनका नेतृत्व देश के लिए प्रेरणादायक है.

गुलाम अली खटाना ने कहा, “केवल Prime Minister मोदी ही देश को इतनी दूर तक ले जा सकते थे और विश्व स्तर पर India की प्रतिष्ठा बढ़ा सकते थे.”

राष्ट्रीय लोकदल (रालोद) नेता मलूक नागर ने भी पीएम मोदी की प्रशंसा की. उन्होंने कहा, “Prime Minister ने अपने कार्यकालों में पहले Chief Minister और फिर Prime Minister के रूप में सेवा करके इतिहास रच दिया है. उनके नेतृत्व में देश विकास के क्षेत्र में तेजी से आगे बढ़ रहा है.”

वहीं, भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता तुहिन सिन्हा ने कहा कि मैंने तेज प्रताप यादव का एक वीडियो देखा, जिसमें वह कह रहे हैं कि राहुल गांधी अपने परिवार से मिलने कोलंबिया गए हैं. तेज प्रताप यादव निश्चित रूप से राहुल गांधी के बारे में हमसे ज्यादा जानते हैं. बिहार में चुनाव का ऐलान हो गया है, लेकिन राहुल गांधी गायब हैं. ऐसे में सबसे बड़ा सवाल यह है कि क्या उनकी इस हरकत से बिहार की जनता उन्हें गंभीरता से लेगी.

एकेएस/एबीएम

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें