राजकोट, 1 सितंबर . Prime Minister मुद्रा योजना छोटे व्यापारियों और गरीबों के लिए बेहद लाभदायक साबित हो रही है. इस योजना से छोटे व्यापारियों को आसानी से लोन मिल रहा है, जिससे वह अपना व्यापार बढ़ाकर अपनी आर्थिक स्थिति को मजबूत कर रहे हैं.
Prime Minister मुद्रा योजना आज देश के लोगों को स्वरोजगार के लिए प्रेरित कर रही है. इस योजना का लाभ लेते हुए देश में करोड़ों लोगों ने अपना रोजगार शुरू किया है और सम्मानपूर्वक जीवन जी रहे हैं. गुजरात में राजकोट निवासी नरेश भाई मीरानी ने भी इस योजना का लाभ लेकर अपना रोजगार शुरू किया है. उन्हें इस योजना के तहत शुरुआत में 50 हजार रुपए का मुद्रा लोन मिला था.
छोटे व्यापारियों को व्यापार में लाभ हो और उन्हें आसानी से पूंजी मिल सके, इसके लिए मुद्रा योजना के तहत लोन की शुरुआत की गई थी.
राजकोट के जंक्शन प्लॉट मेन रोड पर कपड़े की दुकान चलाने वाले व्यापारी नरेश भाई मीरानी ने से खास बातचीत में बताया कि जब उन्होंने अपने व्यवसाय की शुरुआत की थी, तब उन्हें पैसों की जरूरत थी. इसलिए उन्होंने एसबीआई बैंक से Prime Minister मुद्रा योजना के तहत 50 हजार रुपए लोन लेकर शुरुआत की थी. अब उन्हें 5 लाख से भी ज्यादा लोन मिल चुका है और वे नियमित रूप से किस्त भरते हैं. साथ ही, ब्याज दर भी कम होने के कारण उन्हें व्यापार में काफी फायदा हुआ है. उन्होंने Prime Minister की इस योजना का स्वागत करते हुए इसे एक बेहतरीन पहल बताया.
Prime Minister Narendra Modi ने 8 अप्रैल 2015 को Prime Minister मुद्रा योजना (पीएमएमवाई) की शुरुआत की थी, जिसके तहत 10 लाख रुपए तक का लोन उपलब्ध कराया जाता है. इसका लक्ष्य छोटे व्यवसायों और पहली पीढ़ी के उद्यमियों के बीच उद्यमशीलता गतिविधियों को बढ़ावा देना है.
–
एएसएच/एएस
You may also like
SSC GD Result 2025 OUT: एसएससी जीडी फिजिकल का रिजल्ट जारी, सीधे लिंक से देखें स्टेट वाइज कटऑफ
नगर पालिका राजगढ़, अलवर में रिश्वतखोरी का मामला: एसीबी ने प्रभारी रामहेत बैरवा को ₹12,000 लेते रंगे हाथों पकड़ा
विश्व मानक दिवस कब और क्यों मनाया जाता है? जानें उद्देश्य और महत्व
दिवाली से पहले देश के सरकारी कर्मचारियों को मिल गया तोहफा-जानकर झूम उठेंगे
अलीगढ़ में सांड के हमले का खतरनाक वीडियो वायरल, दो की मौत