फरीदाबाद, 27 सितंबर . India की स्टार मुक्केबाज और छह बार की वर्ल्ड चैंपियन मैरी कॉम के फरीदाबाद स्थित घर पर चोरी का मामला सामने आया है. चोरी का मामला सामने आने के बाद से ही क्षेत्र में हडकंप मचा हुआ है.
मैरी कॉम के घर हुई चोरी की घटना की cctv फुटेज भी सामने आ गई है, जिसमें स्पष्ट रूप से नजर आ रहा है कि 6-7 लोग घर से सामान चोरी कर ले जा रहे हैं. Police ने जल्द ही मामले को सुलझाने का दावा किया है.
मैरी कॉम फरीदाबाद के सेक्टर 46 के मकान नंबर 300 में पिछले 3 साल से रह रही हैं. पड़ोसियों के मुताबिक पिछले दो सप्ताह से वह घर से बाहर हैं. जानकारी के मुताबिक वह मेघालय एक इवेंट में भाग लेने के लिए गई हुई है . चोरी की घटना 24 तारीख की सुबह हुई थी. पड़ोसियों को इसका पता तब चला, जब उन्होंने 26 तारीख को cctv फुटेज देखी. cctv फुटेज में साफ नजर आ रहा है कि 6-7 लोग मैरी कॉम के मकान में घुसे और वहां से सामान चोरी कर फरार हो गए . इसके बाद पड़ोसियों ने Police और मैरी कॉम को इसकी सूचना दी .
मामले की जानकारी मिलते ही Police विभाग के तमाम बड़े अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे. इस दौरान क्राइम ब्रांच की टीम , फॉरेंसिक विभाग की टीम और स्थानीय Police मौके पर मौजूद रही और मामले की जांच शुरू की . Police अधिकारियों का दावा है कि जल्दी ही मामले को सुलझा लिया जाएगा और आरोपियों को पकड़ा जाएगा.
हालांकि यह पता नहीं चल पाया है कि घर से कौन-कौन सी वस्तुएं चोरी हुई हैं. Police जांच कर रही है और मैरी कॉम के लौटने का इंतजार कर रही है. उनके आने के बाद ही पता चल सकेगा कि घर से कौन-कौन सी वस्तुएं चोरी की गई हैं.
–
पीएके
You may also like
बंगाली सिनेमा को दर्शकों की जरूरत है, इसका साथ दें: रितुपर्णा सेनगुप्ता
Bank Jobs: आज ही कर दें इस भर्ती के लिए आवेदन, कल है अन्तिम तारीख
ये 5 कंपनियां डिविडेंड से भर देती है लोगों की जेब, इस साल निवेशकों को किया मालामाल, जानें किन कंपनियों का है नाम
राशिद खान ने मीडिया को दिया करारा जवाब, कहा- 'एशिया की दूसरी श्रेष्ठ टीम' का टैग हमने कभी नहीं लिया
केवल 80 रुपए से बनाया 800 करोड़` का कारोबार जानिए कैसे हुआ यह करिश्मा