काठमांडू, 10 सितंबर . काठमांडू अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे से तीन प्रमुख एयरलाइंस की उड़ानें Wednesday को फिर से शुरू हो गई हैं. नागरिक उड्डयन प्राधिकरण (सीएएन) द्वारा हवाई अड्डे के पुनः संचालन की घोषणा के बाद, कैथे पैसिफिक एयरवेज, एयर इंडिया और हिमालय एयरलाइंस ने अपनी उड़ानों की शुरुआत की.
कैथे पैसिफिक एयरवेज, एयर इंडिया और हिमालय एयरलाइंस की उड़ानें Wednesday से काठमांडू से अंतरराष्ट्रीय गंतव्यों के लिए उड़ान भरने लगी हैं. इन एयरलाइंस के विमान अब काठमांडू से अन्य देशों के लिए यात्रा कर सकेंगे, जिससे यात्रियों को राहत मिली है. यह कदम काठमांडू हवाई अड्डे के फिर से खुलने के बाद यात्रियों को एक नई उम्मीद दे रहा है.
इसके साथ ही, इंडिगो एयरलाइंस ने भी अपनी एडवाइजरी जारी की है. कंपनी ने बताया कि काठमांडू से और काठमांडू के लिए उड़ानें अब फिर से शुरू हो गई हैं और जैसे-जैसे उड़ान समय सारणी को बहाल किया जा रहा है, यात्रियों से अनुरोध किया गया है कि वे हवाई अड्डे जाने से पहले अपनी उड़ान की स्थिति को इंडिगो की वेबसाइट या ऐप पर जांच लें.
इंडिगो ने यात्रियों से अपील की कि वे हवाई यात्रा के लिए पूरी तरह तैयार होने से पहले अपनी उड़ान से जुड़ी ताजा जानकारी प्राप्त करें. एयरलाइन ने अपने यात्रियों का आभार व्यक्त करते हुए उनके धैर्य और समझ के लिए धन्यवाद दिया.
इंडिगो ने social media प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर लिखा, “हवाई अड्डे के फिर से खुलने के बाद काठमांडू से आने-जाने वाली उड़ानें अब फिर से शुरू हो गई हैं. समय-सारिणी धीरे-धीरे बहाल हो रही है, इसलिए यात्रियों से अनुरोध है कि वे हवाई अड्डे पर जाने से पहले हमारी वेबसाइट या ऐप पर अपनी उड़ान की नवीनतम स्थिति अवश्य जांच लें. हम आपके धैर्य और समझ की सराहना करते हैं और सुरक्षित एवं सुगम यात्रा सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध हैं.”
यात्रियों को उनके यात्रा अनुभव को सरल और परेशानी मुक्त बनाने के लिए एयरलाइंस द्वारा हर संभव सहायता दी जा रही है.
–
वीकेयू/डीएससी
You may also like
गाजीपुर इलाके में बाइक सवारों ने धक्का मारकर छीना आईफोन चार दिन बाद लिखा गया मुकदमा
'सीजफायर से डरते हैं पुतिन', यूक्रेनी राष्ट्रपति जेलेंस्की ने बताई रूस की रणनीति
सीएम धामी की वित्त मंत्री सीतारमण से मुलाकात, उत्तराखंड को मिले सहयोग के लिए जताया आभार
ऋचा घोष ने बनाया रिकॉर्ड, आठवें नंबर पर सबसे बड़ी पारी खेलने वाली बल्लेबाज बनीं
पलक परस्वानी ने साझा की अपनी लव स्टोरी, डायरी में लिखा था रोहन के बारे में