Kanpur, 19 सितंबर . उत्तर प्रदेश में Kanpur नगर निगम ने शहरवासियों को कुत्तों के आतंक से राहत दिलाने के लिए एक सराहनीय कदम उठाया है. शहर में लावारिस कुत्तों की बढ़ती संख्या और आए दिन कुत्ते के काटने की घटनाओं को देखते हुए अब नगर निगम ने 55 डॉग फीडिंग सेंटर शुरू किए हैं. इन सेंटरों पर नियमित रूप से लावारिस कुत्तों को भोजन उपलब्ध कराया जाएगा.
इस पहल से जहां लोगों को राहत मिलेगी, वहीं कुत्तों के लिए एक सुरक्षित व्यवस्था साबित होगी. मुख्य पशु चिकित्साधिकारी ने इन सभी सेंटरों का निरीक्षण किया और आसपास के इलाकों में मौजूद सभी कुत्तों का वैक्सीनेशन कराने के निर्देश भी दिए.
इससे न केवल कुत्तों के स्वास्थ्य की सुरक्षा होगी, बल्कि रेबीज जैसी बीमारियों पर भी नियंत्रण पाया जा सकेगा. नगर आयुक्त सुधीर कुमार ने जानकारी दी कि Supreme court के हालिया आदेश (22 अगस्त 2025) और पशु जन्म नियंत्रण (एबीसी) नियम-2023 के अनुपालन में इन डॉग फीडिंग सेंटरों की शुरुआत की गई है.
Kanpur नगर निगम का मानना है कि जब कुत्तों को नियमित रूप से भोजन उपलब्ध होगा, तो वे गलियों और सड़कों पर खाने की तलाश में नहीं भटकेंगे. इससे बच्चों, महिलाओं और बुजुर्गों पर हमलों की घटनाओं में कमी आएगी और लोगों का डर भी कम होगा. डॉग फीडिंग सेंटरों को भीड़-भाड़ से दूर इलाकों में बनाया गया है ताकि नागरिक सुरक्षित रह सकें और कुत्तों का मूवमेंट नियंत्रित रहे.
इस पहल को लेकर शहर के डॉग लवर्स ने भी नगर निगम की सराहना की है. उनका कहना है कि इस तरह के कदम से इंसानों और जानवरों के बीच होने वाले संघर्ष को कम किया जा सकेगा. कुत्तों को भोजन की समस्या से जूझना नहीं पड़ेगा और लोग भी चैन से रह सकेंगे.
Kanpur जैसे बड़े शहर में जहां कुत्तों की संख्या लगातार बढ़ रही है, वहां उससे निपटने के लिए उठाए गए इस कदम को एक संतुलित समाधान माना जा रहा है. यह पहल न केवल इंसानों की सुरक्षा सुनिश्चित करेगी, बल्कि यह पशु कल्याण की दृष्टि से भी अहम है.
–
पीआईएम/वीसी
You may also like
Sharad Purnima 2025: शरद पूर्णिमा आज, जाने मान्यता, इसके साथ ही किस समय चांद की रोशनी में रखें खीर
हिमाचल में सीजन की पहली बर्फबारी से खिले चेहरे, 4 डिग्री तक गिरा तापमान, रोहतांग में ट्रैफिक रोका
IB सुरक्षा सहायक परीक्षा 2025: उत्तर कुंजी और आपत्ति उठाने की प्रक्रिया
Crime News: बहन और पत्नी के बीच झगड़ा सुलझाने पंहुचा पति; गुस्साई पत्नी ने पति का प्राइवेट पार्ट काट दिया
राजत बेदी ने कनाडा जाने के बयान पर किया स्पष्टीकरण