भुवनेश्वर, 22 सितंबर . Odisha के Chief Minister मोहन चरण माझी ने Monday से लागू हुए GST 2.0 सुधारों को ऐतिहासिक कदम बताया. उन्होंने Prime Minister Narendra Modi के नेतृत्व की तारीफ करते हुए कहा कि यह न केवल टैक्स सिस्टम को सरल बनाएगा, बल्कि एमएसएमई, स्वदेशी उत्पादों और उपभोग को बढ़ावा देकर आत्मनिर्भर India की दिशा में मजबूत कदम साबित होगा.
Chief Minister मोहन चरण माझी ने social media प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, “22 सितंबर 2025 का दिन इतिहास में एक यादगार तारीख के रूप में दर्ज होने जा रहा है, क्योंकि आज India के Prime Minister Narendra Modi के दूरदर्शी नेतृत्व में नेक्स्ट-जेनरेशन का GST सुधार (GST 2.0) लागू हो गया है.”
उन्होंने आगे कहा, “अपग्रेडेड 2-स्लैब स्ट्रक्चर उत्पादन और उपभोग के तरीके में स्वागतयोग्य बदलाव लाता है. आसान अनुपालन और एमएसएमई पर कम GST निर्माताओं और उत्पादकों को India के लिए निर्माण करने के लिए प्रोत्साहित करेगा, जिससे मेक इन इंडिया को बढ़ावा मिलेगा. GST में कमी अंततः स्वदेशी वस्तुओं और सेवाओं के उपभोग को बढ़ावा देगी, जिससे आत्मनिर्भर India की नींव पर एक लचीली और मजबूत अर्थव्यवस्था बनेगी. ये नेक्स्ट-जनरेशन GST सुधार Prime Minister की आत्मनिर्भर India और मेक इन इंडिया की दृष्टि को एकजुट करते हैं और विकसित India 2047 की ओर एक अधिक एकीकृत कार्य योजना बनाते हैं.”
सीएम माझी ने पीएम मोदी का आभार व्यक्त करते हुए आगे कहा, “Odisha इस दूरदर्शी और जन-केंद्रित सुधार के लिए Prime Minister Narendra Modi को हार्दिक धन्यवाद देता है. यह Government की समावेशी विकास और सभी के लिए आसान जीवन की प्रतिबद्धता को दर्शाता है. उनके शब्दों को दोहराते हुए, ‘नागरिक देवो भवः’ और अपने सपनों के India के लिए काम करने के लिए प्रतिबद्ध हैं.”
खास बात यह है कि इस साल नवरात्रि, GST 2.0 के लागू होने के साथ शुरू हो रही है. GST 2.0 एक बड़ा टैक्स सुधार है, जिसका उद्देश्य India की अप्रत्यक्ष कर प्रणाली को सरल बनाना और 375 से अधिक वस्तुओं और सेवाओं की कीमतें कम करना है.
–
एफएम/
You may also like
जयशंकर की न्यूयॉर्क में अमेरिकी विदेशमंत्री रुबियो और यूरोपीय संघ के नेताओं से मुलाकात
Bihar Women To Get 10000 Rupees: बिहार की 75 लाख महिलाओं को मिलने वाली है खुशी, स्वरोजगार के लिए 10-10 हजार रुपए देगी नीतीश कुमार सरकार
'भारत-अमेरिका संबंध बेहद अहम', विदेश मंत्री जयशंकर से वार्ता के बाद बोले मार्को रुबियो
राजस्थान के निजी अस्पतालों में यूरोलॉजी विभाग की सेवाएं 37 दिन से ठप, RGHS के मरीज परेशान
बड़ी खबर LIVE: 23 महीने बाद आज जेल से रिहा हो रहे आजम खान, सभी 72 मामलों में जमानत