उज्जैन, 10 अक्टूबर . Madhya Pradesh के Chief Minister मोहन यादव ने Friday को कहा कि प्राकृतिक आपदाओं से प्रभावित किसानों को जिला कलेक्टरों से प्राप्त रिपोर्टों के आधार पर मुआवजा वितरित किया जा रहा है.
Chief Minister मोहन यादव ने कहा कि प्रत्येक खेत का व्यक्तिगत सर्वेक्षण किया जा रहा है. उन्होंने घोषणा की कि सोयाबीन किसानों को राज्य Government की भावांतर योजना (मूल्य अंतर भुगतान योजना) का भी लाभ मिलेगा, जो अधिकतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) के अंतर को कवर करेगी.
उन्होंने कहा कि भाजपा Government राज्य की जनता से किए गए अपने वादे को पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध है. उन्होंने कहा, “हम (भाजपा Government) हर परिस्थिति में किसानों के साथ खड़े हैं और आपदा प्रभावित किसानों को हर संभव सहायता प्रदान की जाएगी.”
Chief Minister ने यह बात उज्जैन के उन्हेल कस्बे में एक कार्यक्रम के दौरान कही. इस दौरान उन्होंने 133.80 करोड़ रुपए के विकास कार्यों का शिलान्यास और लोकार्पण किया, जिसमें 127.63 करोड़ रुपए की लागत से इंगोरिया से उन्हेल तक 23 किलोमीटर लंबी दो-लेन सड़क का निर्माण भी शामिल है.
उन्होंने आगे कहा, “किसानों को Prime Minister सम्मान निधि योजना मिल रही है. गोपालन गौशाला योजना के तहत 25 देशी गायों के पालन-पोषण के लिए 40 लाख रुपए की परियोजना पर 10 लाख रुपए तक की सब्सिडी दी जाएगी. गोवर्धन पूजा पूरे प्रदेश में धूमधाम से मनाई जाएगी. 1.26 करोड़ रुपए की लागत से नवीन नगर परिषद कार्यालय भवन, 2.17 करोड़ रुपए की लागत से चिड़ी से रावड़िया सड़क निर्माण और 2.74 करोड़ रुपए की लागत से करनावद में विद्युत उपकेंद्र का लोकार्पण किया गया.”
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए Chief Minister यादव ने सड़क परियोजना के लिए नागरिकों को बधाई दी और उन्हेल क्षेत्र में चल रहे विकास की पुष्टि की.
उन्होंने कहा कि गंभीर नदी परियोजना से स्थानीय निवासियों और किसानों को भी लाभ होगा. Chief Minister ने कहा कि Prime Minister Narendra Modi के नेतृत्व में सराहनीय विकास कार्य हो रहे हैं.
–
एससीएच
You may also like
भारत के दूसरे सबसे बड़े रईस है Gautam Adani, जाने 1 लाख रुपए रोज के खर्च पर कितने दिन चलेगी उनकी दौलत ? जाने पूरा गणित
UPSC NDA-I और CAPF ACs परीक्षा परिणाम 2025 की घोषणा
बेहद खतरनाक थी ट्रेन की छत पर छैंया-छैंया` गाने की शूटिंग, निकलने लगा था मलाइका अरोड़ा का खून
धनतेरस और समुद्र मंथन: दिवाली का पौराणिक महत्व
Integris Medtech की 925 करोड़ रुपये का IPO लॉन्च करने की तैयारी, भारत की दूसरी सबसे बड़ी मेडिकल टेक कंपनी ने भरा DRHP