Mumbai , 20 जुलाई . टीवी इंडस्ट्री में अपनी पहचान बनाने के बाद, अभिनेता प्रतीक चौधरी अब फिल्मों में कदम रखने जा रहे हैं. वह फिल्म ‘बैंड बाजा मर्डर’ के जरिए बॉलीवुड में डेब्यू कर रहे हैं.
प्रतीक चौधरी ने अपने किरदार के बारे में बात करते हुए कहा कि उन्होंने अब तक के अपने करियर में जितने भी किरदार निभाए हैं, यह रोल उनसे बिल्कुल अलग है. इस फिल्म में वह एक नया और अलग तरह का किरदार निभा रहे हैं.
प्रतीक ने अपने किरदार ‘कुंदन’ के बारे में बताते हुए कहा, “मेरा किरदार कुंदन बहुत साधारण और जमीन से जुड़ा इंसान है. वह सिंपल कुर्ता, जींस और टी-शर्ट पहनता है. उसका अंदाज नॉर्मल लेकिन स्टाइलिश है. वह एक अच्छे स्वभाव का मिलनसार और विनम्र लड़का है. उसकी सादगी ही उसकी खासियत है, जो मुझे इस किरदार में काफी पसंद आई.”
प्रतीक के लिए यह अनुभव कई मायनों में पहली बार का था. उन्होंने कहा, “यह मेरी पहली फिल्म है, पहली बार मैं लीड रोल कर रहा हूं और पहली बार इतने लंबे समय तक शूट किया है. हर चीज नई थी, इसलिए यह अनुभव खास बन रहा है. यह अनुभव एकदम नया, रोमांचक और सीखने वाला रहा. मुझे यह अनुभव जीवनभर याद रहेगा.”
‘बैंड बाजा मर्डर’ की 15 दिन की शूटिंग हाल ही में लखनऊ में पूरी हुई.
इस अनुभव को याद करते हुए उन्होंने कहा, “भले ही शूटिंग सिर्फ 15 दिनों की थी, लेकिन जो आपसी समझ और अपनापन हमारी टीम में बना, ऐसा लगा जैसे हम सालों से साथ काम कर रहे हों. यह शूटिंग बहुत प्यार और समझदारी से हुई, कभी भी जल्दबाजी जैसा कुछ महसूस नहीं हुआ. पूरी टीम से एक गहरा और भावनात्मक जुड़ाव हो गया था.”
प्रतीक ने बताया कि शूटिंग के आखिरी दिन सब लोग भावुक हो गए थे.
उन्होंने कहा, “इस शूटिंग में कुछ जादू जैसा था, सेट पर सिर्फ पॉजिटिव माहौल था. हर कोई बेहद प्यारा और अपने काम को लेकर समर्पित था. आज भी हम सब फिर से साथ काम करने की ख्वाहिश रखते हैं, उसी जोश और टीम भावना के साथ. ये अनुभव वाकई में बहुत खास था.”
–
पीके/एबीएम
The post प्रतीक चौधरी की ‘बैंड बाजा मर्डर’ से फिल्मी डेब्यू, बोले- ‘ऐसा किरदार पहले कभी नहीं किया’ appeared first on indias news.
You may also like
नेटफ्लिक्स की नई फिल्म 'बेस्ट ऑफ द बेस्ट' में मित्री रामकृष्णन का जलवा
संविधान की प्रति जेब में रखना और संवैधानिक पद पर हमला विरोधाभाषी : गजेंद्र सिंह शेखावत
बेटी के पैदा होते ही मिलेंगे ₹25,000! जानिए योगी सरकार की इस जबरदस्त योजना का पूरा फायदा कैसे उठाएं
सोना चमकाने चमकाने के बहाने बड़ी साजिश, घर में घुस कर सोने की चेन और अंगूठी लेकर फरार
मानसून सत्र से पहले उपराष्ट्रपति धनखड़ की अपील, 'परस्पर सम्मान रखें और व्यक्तिगत हमलों से बचें'