अबू धाबी, 13 सितंबर . अबू धाबी के शेख जायद स्टेडियम में खेले जा रहे एशिया कप 2025 के ग्रुप बी के मुकाबले में बांग्लादेश ने श्रीलंका को जीत के लिए 140 रन का लक्ष्य दिया है.
श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था. बांग्लादेश की शुरुआत बेहद खराब रही. टीम के दोनों सलामी बल्लेबाज शून्य के स्कोर पर लौट गए. तीसरा झटका 11, चौथा झटका 38 और पांचवां झटका कप्तान लिटन दास के रूप में 53 के स्कोर पर लगा. लिटन दास 26 गेंद पर 28 रन बनाकर आउट हुए. उनके अलावा टॉप 5 के 4 बल्लेबाज दो अंकों में नहीं जा सके.
लिटन दास का विकेट गिरने के बाद बांग्लादेश की स्थिति बेहद खराब लग रही थी. ऐसा लग रहा था कि टीम मुश्किल से 100 के आस-पास पहुंचेगी. लेकिन, क्रिकेट को अनिश्चितताओं का खेल कहा जाता है और ऐसा ही हुआ. बाद के 10.1 ओवर में श्रीलंका एक भी विकेट लेने में कामयाब नहीं हो सकी.
जाकेर अली और शमीम हुसैन ने 61 गेंद पर 86 रन की साझेदारी कर बांग्लादेश को 5 विकेट के नुकसान पर 139 तक पहुंचा दिया. जाकेर 34 गेंद पर 41 और शमीम 34 गेंद पर 42 रन बनाकर नाबाद रहे. दोनों ने बांग्लादेश को मुश्किल से निकालने के साथ ही श्रीलंका की चुनौती बढ़ा दी. स्पिनरों के अनुकूल विकेट पर श्रीलंका के लिए 140 का लक्ष्य आसान नहीं होगा.
श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच हाल के कुछ वर्षों में जोरदार प्रतिस्पर्धा देखी गई है. दोनों टीमों के बीच रोमांच और संघर्ष देखने को मिलता है. बांग्लादेश 140 के लक्ष्य को श्रीलंका के लिए निश्चित रूप से मुश्किल बनाएगी. देखना होगा श्रीलंका 140 तक पहुंच पाती है या नहीं.
श्रीलंका के लिए वानिंदु हसरंगा ने 2, नुवान तुषारा और चमीरा ने 1-1 विकेट लिए.
–
पीएके/
You may also like
IND vs AUS: भारत के खिलाफ वनडे और टी20 सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया ने किया टीम का ऐलान, इन स्टार खिलाड़ियों को किया गया बाहर
कांतारा चैप्टर 1: बॉक्स ऑफिस पर 300 करोड़ का आंकड़ा पार, लेकिन नुकसान भी हुआ
शुक्र का गोचर: करवा चौथ से पहले तीन राशियों के लिए धन लाभ और सफलता
कफ सिरप से हुई मौतों पर IMA का विरोध: डॉक्टर की गिरफ्तारी पर उठे सवाल
भारत अवैध रूप से रह रहे विदेशियों के लिए 'स्वर्ग' जैसा है... सुप्रीम कोर्ट ने ऐसा क्यों कहा?