सरकार के दावों के मुताबिक GST सुधारों के बाद जहां खाने-पीने और रोजमर्रा की ज्यादातर चीजें सस्ती हो गई हैं. हालांकि, 22 सितंबर, 2025 से ऑनलाइन फूड ऑर्डर महंगे हो गए हैं. GST काउंसिल ने लोकल ई‑कॉमर्स डिलीवरी सर्विसेज को Section 9(5) के तहत लाया है. इसका मतलब अब Swiggy और Zomato की डिलीवरी फीस पर 18% GST लगेगा. इससे ग्राहकों के बिल्स में सीधे असर पड़ रहा है.
Rain Fee पर मजेदार प्रतिक्रियाएं
एक यूजर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर रेन फी के मुद्दे को उठाया. उसने अपने पोस्ट में मजेदार अंदाज में बताया कि किस तरह बारिश होने पर स्विगी-जोमैटो जैसे प्लेटफॉर्म एक्स्ट्रा फी वसूल रहे हैं और उस फी पर GST भी लगाया जा रहा है. एक्स यूजर ने लिखा, “बारिश का शुल्क ₹25 + 18% GST = ₹29.50. अब आगे क्या धूप पर सुविधा शुल्क, ऑक्सिजन मेंटेनेंस चार्ज और सांस लेने पर भी GST लगेगा.”
वहीं, दूसरे यूजर ने मजाक को आगे बढ़ाते हुए कहा, “Blink Charge, Smiling Tax, One Sneeze – ₹5 health cess + 18% GST”. कई लोगों ने इसे बढ़ा-चढ़ाकर सोशल मीडिया पर शेयर किया और मजेदार कमेंट्स किए.
यूजर्स के सवाल और सुझाव
पोस्ट करने वाले कुछ यूजर्स ने सवाल किया कि 25 रुपये डिलीवरी चार्ज से डिलीवरी में कैसे सुधार आता है और GST बारिश शुल्क पर कैसे लागू होता है. वहीं, एक यूजर ने सुझाव दिया कि इससे बेहतर होगा कि “अपने लोकल किराना स्टोर को कॉल करें. अभी भी फ्री डिलीवरी है और बिल कम आता है.”
डिलीवरी चार्ज में बदलाव की वजह
ऑनलाइन फूड बिल्स महंगे होने का कारण GST के नए नियम हैं. GST काउंसिल ने अब लोकल ई‑कॉमर्स डिलीवरी सर्विसेज को Section 9(5) के तहत लाकर स्पष्ट किया है कि इलेक्ट्रॉनिक कॉमर्स ऑपरेटर (ECO) को डिलीवरी सर्विस पर GST देना होगा, चाहे ECO सीधे सेवा न दे रहा हो. पहले डिलीवरी चार्ज अक्सर ‘pass-through’ के रूप में लिया जाता था और GST असंगत रूप से लगता था. नए नियमों के तहत हर डिलीवरी फीस पर 18% GST लगेगा.
क्या है स्विगी जोमैटो का गणित
Morgan Stanley के अनुसार Zomato की औसत 11-12 रुपये की डिलीवरी फीस पर करीब 2 रुपये GST जुड़ता है. वहीं, Swiggy की औसत फीस 14.5 रुपये की फीस पर 2.6 रुपये का अतिरिक्त टैक्स लगता है. Quick-commerce प्लेटफॉर्म जैसे Blinkit पर पहले से ही डिलीवरी चार्ज पर GST लागू था, इसलिए कोई अतिरिक्त असर नहीं पड़ा. Swiggy Instamart के छोटे ऑर्डर पर 4 रुपये पर 0.8 रुपये तक GST लगता है.
You may also like
एक दिन के लिए बंद रहेगा बहादुरगढ़ का बराही रोड रेलवे फाटक
सिरसा: पीएम आवास योजना पर कांग्रेस नेता ने उठाए सवाल
AFG vs BAN 2nd T20 Prediction: अफगानिस्तान बनाम बांग्लादेश! यहां देखें संभावित XI, पिच रिपोर्ट और लाइव स्ट्रीमिंग से जुड़ी सभी जानकारी
NWR Railways Recruitment 2025: 898 भर्तियों के लिए आवेदन का सुनहरा मौका, चेक कर लें डिटेल्स
सीरिया के पूर्व राष्ट्रपति वशर-अल-असद को दिया गया था जहर