India vs South Africa Womens World Cup Final: आज भारत और साउथ अफ्रीका के बीच ICC महिला क्रिकेट विश्व कप 2025 का फाइनल मैच खेला जाएगा. यदि आप जियो यूजर्स हैं तो मैच देखने के लिए आपको कोई अलग से सब्स्क्रिप्शन खरीदने की जरूरत नहीं है, आप मैच को बिना किसी अतिरिक्त खर्च के देख सकते हैं, बशर्ते आपके पास जियो का सही रिचार्ज प्लान हो. जियो यूजर्स के कुछ स्पेशल प्लान में JioHotstar का सब्सक्रिप्शन बिल्कुल फ्री मिलता है, जिससे आप बिना खर्चे के ही मैच का मजा अपने मोबाइल या टीवी पर ले सकते हैं.
949 रुपये वाला जियो प्लान: 84 दिन फ्री JioHotstar के साथजियो का 949 रुपये वाला रिचार्ज प्लान 84 दिनों के लिए है, यदि आपके पास यह वाला प्लान है तो आप बिना खर्चे के फाइनल मैच का मजा ले सकते हैं. इस प्लान में रोज 2GB हाई-स्पीड डेटा और अनलिमिटेड कॉलिंग मिलती है. इस पैक में आपको पूरा JioHotstar मोबाइल/टीवी सब्सक्रिप्शन भी मिलता है, जिसकी वैलिडिटी भी 84 दिन है. यानी आप इस प्लान के साथ महिला विश्व कप फाइनल और आने वाले कई मैच बिना किसी अतिरिक्त शुल्क के देख सकते हैं. इस प्लान में JioTV, JioAICloud और JioCinema जैसे कई बेनिफिट्स भी शामिल हैं.
100 रुपये वाला फेस्टिव एड-ऑन पैक: कम कीमत में 30 दिन का हॉटस्टारफेस्टिव सीजन में जियो का 100 रुपये वाला एड-ऑन पैक काफी पॉपुलर है. यह पैक 30 दिनों के लिए हॉटस्टार का फ्री सब्सक्रिप्शन देता है और इसके साथ 5GB डेटा भी जुड़ा होता है. यह पैक खासकर उन यूजर्स के लिए है जो अपने मौजूदा रिचार्ज के साथ सिर्फ JioHotstar ऐड करना चाहते हैं. इसमें Jio Gold पर 2% कैशबैक और JioHome के 2 महीने के फ्री ट्रायल जैसी ऑफर भी मिल रहे हैं.
195 रुपये वाला डेटा पैक: सिर्फ हॉटस्टार और डेटा के लिएअगर आपका फोकस सिर्फ डेटा और जियो हॉटस्टार पर है, तो जियो का 195 रुपये वाला प्लान आपके काफी काम आ सकता है. यह पैक 90 दिनों के लिए आता है और इसमें 15GB हाई-स्पीड डेटा के साथ JioHotstar का सब्सक्रिप्शन भी मिलता है. यह पैक खासकर उन यूजर्स के लिए है, जिनका बेस प्लान एक्टिव है, लेकिन उन्हें डेटा और स्ट्रीमिंग सर्विस की जरूरत है.
कब और कहां देखें मैच?ICC महिला विश्व कप 2025 का फाइनल मुकाबला भारत और साउथ अफ्रीका के बीच आज यानी 2 नवंबर को नवी मुंबई के DY पाटिल स्टेडियम में खेला जाएगा. भारतीय समयानुसार दोपहर 2:30 बजे टॉस होगा और मैच की शुरुआत 3 बजे से होगी. जिनके पास जियो का उपयुक्त प्लान है, वे JioHotstar ऐप पर इस मैच को फ्री में स्ट्रीम कर सकते हैं.
You may also like

IND W vs SA W Final: '45 दिन से इस पल के लिए नहीं सोई थीं' ट्रॉफी जीतकर भावुक हुईं भारतीय उपकप्तान स्मृति मंधाना

वंदेमातरम, मां तुझे सलाम, लहरा दो सरकशी... नारी शक्ति का परचम, भारत की बेटियों ने पहली बार जीता विश्व कप

IND vs SA, Womens World Cup 2025 Prize Money: वर्ल्ड कप जीतते ही महिला टीम इंडिया पर बरसा पैसा, हारकर भी करोड़ों में खेलेगी साउथ अफ्रीका

अरुण कुमार श्रीवास्तव 'शम्स गोरखपुरी' की पुस्तक 'तखलीक- ए-अरुण' का भव्य विमोचन

भारत ने रचा इतिहास: 52 साल बाद पहली बार महिला वनडे विश्व कप की चैंपियन बनी टीम इंडिया




