आंध्र प्रदेश के तिरुपति में रिश्तों को तार-तार कर देने वाली खबर सामने आई है. यहां एक सास का बेटी के पति यानि अपने ही दामाद से अफेयर चल रहा था. दामाद महज 18 साल का है. मगर सास ने फिर भी उससे अफेयर चलाया. दोनों प्यार में इतना पागल हुए कि शादी करने की भी ठान ली. दामाद से सास शादी कर ही रही थी कि तभी उसकी बेटी वहां धमकी. उसने शादी रोकने की कोशिश की. मगर सास ने फिर दामाद के साथ मिलकर अपनी ही बेटी को जान से मार डालने की कोशिश की.
हालांकि, गांव वालों ने उसे बचा लिया. समय पर वो घायल युवती को अस्पताल लेकर पहुंचे. यहां युवती का इलाज चल रहा है. महिला के बयान के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. सास और दामाद को फिर गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
पुलिस के अनुसार, मामला केवीबीपुरम मंडल के एक गांव का है. यहां 40 साल की विधवा महिला अपनी 15 वर्षीय बेटी के साथ रहती थी. पांच महीने पहले उसने बेटी की शादी 18 साल के युवक संग करवाई. शादी के बाद भी बेटी अक्सर मां के पास आती-जाती रहती थी. साथ में दामाद भी आता था. इस बीच दामाद और सास के बीच नजदीकियां बढ़ गईं. दोनों फिर छिप-छिपकर मिलने लगे. उनके बीच शारीरिक संबंध भी बन गए.
पांच महीने पहले करवाई थी शादी
रहने वाली एक विधवा महिला ने अपनी 15 साल की लड़की की शादी करवाई. इसके बाद दोनों ने शादी करने का फैसला किया. दोनों घर में शादी की तैयारी कर रहे थे. तैयारी पूरी हुई तो दोनों दूल्हा-दुल्हन की तरह सजे. जैसे ही दामाद अपनी सास के गले में मंगलसूत्र पहनाने लगा तो उसकी बीवी वहां आ धमकी. उसने जैसे ही ये नजारा देखा, जोर से चिल्लाई. बोली- ये तुम दोनों क्या कर रहे हो.
गांव वालों ने लड़की को बचाया
फिर तीनों में बहसबाजी शुरू हुई. सास ने दामाद के साथ मिलकर अपनी ही बेटी पर गड़ासे से हमला कर दिया. इससे लड़की गंभीर रूप से घायल हो गई. घर से चीख-पुकार सुनकर स्थानीय लोग मौके पर पहु्ंचे. उन्होंने गंभीर रूप से घायल लड़की को तुरंत अस्पताल पहुंचाया. बाद में, सास और दामाद की पिटाई कर उन्हें पुलिस के हवाले कर दिया गया. पुलिस ने मामला दर्ज कर घटना की जांच शुरू कर दी है.
You may also like
टीम में चुन लिया पर खेलने के लिए तैयार नहीं... टीम इंडिया के खिलाफ सीरीज से बाहर रहेगा ये कंगारू? इस वजह से लिया फैसला
कोलंबिया: उतादेओ यूनिवर्सिटी की लाइब्रेरी में खुला इंडिया कॉर्नर, भारतीय दूतावास ने किताबें दान की
एसआईआर के बिना बंगाल में शांति बहाल नहीं होगी: दिलीप घोष
बांग्लादेश: चुनाव चिन्ह विवाद के बीच एनसीपी की धमकी, 'नहीं दिया शापला तो भुगतना होगा परिणाम'
कॉलेस्ट्रोल से परेशान हैं तो पी लें` यह एक ड्रिंक, धमनियां खुल जाएंगी और नहीं जमेगी गंदगी