Salon Theft Video: सोशल मीडिया पर एक सीसीटीवी फुटेज तेजी से वायरल हो रहा है. इसमें देखा जा सकता है कि दो युवक एक हेयर सैलून के रिसेप्शन पर आते हैं. इनमें से एक युवक रिसेप्शनिस्ट को किसी बहाने से व्यस्त कर देता है और दूसरा मौका पाकर पूजा की थाली में रखे पैसों को झट से जेब में डाल लेता है. पूरी वारदात महज कुछ सेकंड में हो जाती है.
कब और कहां कैद हुई घटना?
यह घटना 18 सितंबर, दोपहर 3:51 बजे की बताई जा रही है. वीडियो में साफ दिखता है कि उस वक्त सैलून लगभग खाली था. रिसेप्शनिस्ट थोड़ी देर के लिए अपना फोन देखने लगती है और इसी दौरान धारीदार टी-शर्ट पहना युवक चोरी को अंजाम देता है. हैरानी की बात यह रही कि उस समय पास ही एक सिक्योरिटी गार्ड भी खड़ा था. वीडियो में देखा गया कि सिक्योरिटी गार्ड कुछ ही कदम पीछे खड़ा था. सोशल मीडिया यूजर्स का कहना है कि शायद गार्ड को शक भी हो गया था लेकिन उसकी स्थिति ऐसी रही कि वह तुरंत कुछ नहीं कर पाया. आखिर में दोनों युवक आराम से सैलून से बाहर निकल जाते हैं.
Look at that T-shirt guy near counter 💀 pic.twitter.com/0yv32STho0
— Ghar Ke Kalesh (@gharkekalesh) September 20, 2025
You may also like
अब ₹5 का पारले-जी सिर्फ ₹4.45 में! जानिए कैसे बदलीं कीमतें और कैसे करेंगे पेमेंट?
Haiwaa: अक्षय-सैफ के साथ प्रियदर्शन की फिल्म में काम करेंगे मलयालम सुपरस्टार मोहनलाल
यूँ ही नहीं चढ़ाया जाता है` शनिदेव को सरसो का तेल वैज्ञानिक और धार्मिक कारण जानकर हो जायेंगे हैरान
प्रतापगढ़ में तहसीलदार योगेश जयसवाल की मौत को लेकर Dotasra ने सरकार पर साधा निशाना
Bihar BSSC CGL 2025 भर्ती: आवेदन प्रक्रिया अंतिम चरण में