आगरा। आगरा के पिनाहट में किसान ने अपनी पत्नी की गला काटकर हत्या कर दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई।आगरा के पिनाहट में एक किसान ने बेरहमी से पत्नी की गला काटकर हत्या कर दी। इसके बाद वो लाश के पास बैठ गया। घर के अन्य सदस्य जब आए, तो घटना की जानकारी हो सकी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने आरोपी पति को हिरासत में ले लिया है।
थाना पिनाहट क्षेत्र के गांव झोरियां में हुई इस वारदात से सनसनी फैल गई। बताया गया है कि पति और पत्नी दोनों ही खेत से बाजरे की फसल काटकर घर पहुंचे थे। अचानक दोनों के बीच न जाने क्या हुआ कि विवाद हो गया। इस दौरान पति ने सब्जी काटने वाले हसिये से पत्नी का गला काट दिया। इसके बाद वो लाश के पास ही बैठ गया।
परिवार के अन्य लोग जब घर पर आए, तो महिला की खून से सनी लाश देख होश उड़ गए। सूचना मिलते ही थाना पिनाहट पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने पति को हिरासत में लेने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। गांव के लोगों ने बताया कि आरोपी पति मानसिक रूप से बीमार है। उसका इलाज भी चल रहा है।
You may also like
नासिक में बारिश ने दशहरे का रंग किया फीका, फूल उत्पादकों को भारी नुकसान
सितंबर में हुंडई और किआ की अमेरिकी बिक्री में 12.1 प्रतिशत का उछाल, ईवी की मजबूत मांग का रहा असर
सूडान में आरएसएफ ड्रोन हमले में 8 नागरिकों की मौत, कई अन्य घायल
गौतमबुद्धनगर में दशहरा और दुर्गा प्रतिमा विसर्जन को लेकर कड़ी सुरक्षा, 1500 पुलिसकर्मी तैनात
दिल की सेहत: कमजोर दिल के संकेत और उसे मजबूत करने के उपाय