भारतीय ऑटो बाजार में हुंडई क्रेटा एक ऐसी गाड़ी बन गई है, जो कई महीनों से लोगों की फेवरेट बनी हुई है. दमदार लुक और शानदार फीचर्स की वजह से लोग क्रेटा को खूब पसंद कर रहे हैं. क्रेटा ने बिक्री के मामले में डिजायर को भी पीछे छोड़ दिया है, जो मारुति की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार है. जून 2025 में कई दिलचस्प बदलाव हुए हैं, जो क्रेटा को लोकप्रियता को दिखाते हैं.
मई महीने में Hyundai Creta की बिक्री थोड़ी कम जरूर हुई थी, लेकिन यह गिरावट बस एक छोटा ब्रेक साबित हुई. जून 2025 में यह SUV फिर से नंबर 1 पोजिशन पर लौट आई. इसने Maruti Suzuki की पॉपुलर सेडान Dzire को पीछे छोड़ दिया, जो भारत की सबसे सफल सेडान मानी जाती है. जून में Creta की 15,786 यूनिट्स बिकीं, जबकि Dzire की बिक्री 15,484 यूनिट रही. यानी सिर्फ 302 यूनिट का अंतर था. तीसरे नंबर पर रही Maruti की Brezza, जो भारत की सबसे ज्यादा बिकने वाली कॉम्पैक्ट SUV है.
डिजायर से छीना नंबर 1 का ताजमई 2025 में Creta चौथे नंबर पर खिसक गई थी और तब इसकी 14,860 यूनिट बिकी थीं, लेकिन तब भी यह अपनी SUV कैटेगरी में सबसे ज्यादा बिकने वाली गाड़ी बनी रही. जून में Hyundai ने पूरी ताकत से वापसी की और Dzire से नंबर 1 पोजिशन छीन ली. फर्क भले ही छोटा था, लेकिन Hyundai के लिए यह बहुत अहम था क्योंकि हाल के महीनों में वह Mahindra को नंबर 2 पोजिशन देकर नीचे खिसक गई थी. अगर पिछले साल यानी जून 2024 से तुलना करें तो Creta की बिक्री में 3% की मामूली गिरावट आई है; तब 16,293 यूनिट्स बिकी थीं.
ब्रेजा को तीसरे नंबर पर धकेलाMaruti Dzire आज भी बाजार में टॉप 2 गाड़ियों में बनी हुई है. SUV का ट्रेंड बढ़ने के बावजूद यह सेडान जमकर बिक्री कर रही है. जून 2025 में Dzire की 15,484 यूनिट्स बिकीं, जो कि जून 2024 के मुकाबले 15% ज्यादा है. पिछले साल इसी महीने Dzire ने 13,421 यूनिट्स बेची थीं. कॉम्पैक्ट SUV की बात करें तो Maruti Suzuki की Brezza लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रही है. जून 2025 में इसकी 14,507 यूनिट्स बिकीं, जो कि पिछले साल जून 2024 में बिकी 13,172 यूनिट्स से 10% ज्यादा है. Brezza मई 2025 में भी तीसरे नंबर पर थी और तब इसकी 15,556 यूनिट्स बिकी थीं.
You may also like
बारिश से बाधित दूसरे एकदिनी में इंग्लैंड ने भारत को 8 विकेट से हराया, सीरीज 1-1 से बराबर
स्कूल सभा के लिए आज के प्रमुख समाचार: राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और खेल की खबरें
WCL 2025 में विवाद, हरभजन-इरफान और यूसुफ पठान के पाकिस्तान के खिलाफ मैच से नाम वापस लेने की अटकलें हुई तेज
राष्ट्र की रक्षा के लिए विचारों में स्पष्टता, उद्देश्य में दृढ़ता और अनुशासन जरूरीः नौसेना अध्यक्ष
जबलपुरः कांवड़ यात्रा के मद्देनजर 21 जुलाई को स्कूलों में विद्यार्थियों के लिए अवकाश घोषित