उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले में गाजी मियां की दरगाह पर दो पक्षों में मारपीट और खूनी संघर्ष हो गया. जमकर लाठी-डंडे चलाए गए. सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची और दोनों पक्षों के कुछ लोगों को हिरासत में लेकर थाने चली गई. ये घटना जिले के बहरिया थाना क्षेत्र के सिकंदरा कस्बे की बताई जा रही है. घटना यहां स्थित गाजी मियां की मजार की है. इस घटना से इलाके में हड़कंप मच गया.
दरगाह के प्रबंधन और चढ़ावे के पैसों को लेकर दोनों पक्षों में विवाद हुआ था. पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. दरगाह के प्रबंधन और चढ़ावे के पैसों को लेकर दो गुटों के बीच लंबे समय से तनाव की बात सामने आ रही है. एक पक्ष के सफदर जावेद खुद को वक्फ बार्ड का नामित अध्यक्ष कहते हैं. वहीं, दूसरे पक्ष के मोहम्मद अकरम ने जावेद पर उन्हें धोखे में रखकर वक्फ बोर्ड में अपना रजिस्ट्रेशन करवाने का आरोप लगाया है.
मामला ट्रिब्यूनल कोर्ट में विचाराधीनअकरम ने कहा कि यह मामला हाई कोर्ट के आदेश पर ट्रिब्यूनल कोर्ट में विचाराधीन है. ट्रस्ट की भूमि को लेकर भी हाई कोर्ट में केस चल रहा है. कोर्ट का आदेश है कि किसी को भी दरगाह पर जियारत करने से नहीं रोका जाएगा. कोर्ट ने ही ताला खोलने का आदेश दिया. इसके बाद भी विवाद रहा तो प्रशासन ने सबकी सहमति बनने तक गेट का ताला नहीं खोलने की बात कही.
दरगाह के गेट का ताला खोल दियाइसी बीच सफदर जावेद ने सभी पक्षों को मिलाया और गेट का ताला खोल दिया. फिर दोनों पक्षों के लोग दरगाह जाने लगे. हालांकि चढ़ावा सफदर जावेद के पास ही रहता. इसी बीच अकरम पक्ष के लोग पिछले बुधवार को दरगाह गए तो जावेद पक्ष के लोगों ने उनको डांटा और वहां से भगा दिया.
बीते रविवार को जावेद पक्ष के लोग दरगाह पर थे. इसी बीच अकरम पक्ष के लोग वहां पहुंचे. इसके बाद दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हुई. पुलिस ने कहा कि घटना को लेकर दोनों पक्षों के कुछ लोगों को हिरासत में लिया गया है. जांच शुरू कर दी गई है.
-
You may also like
भारतीय रिटेल रियल एस्टेट सेक्टर में इंस्टीट्यूशनल प्लेयर की तेजी से बढ़ रही भागीदारी : रिपोर्ट
नामक्कल में विजय की रैली के दौरान अस्पताल पर हमला, मद्रास हाईकोर्ट ने टीवीके जिला सचिव की जमानत याचिका की खारिज
Heart Attack: क्या आपको बिस्तर पर लेटते ही खांसी और पैरों में सूजन आ जाती है? हार्ट अटैक का हो सकता है खतरा!
40 साल के बाद मां बनने के लिए इन बातों का रखना होता है ख़ास ध्यान
मुर्गा सुबह-सुबह बांग क्यों देता है? उसे` कैसे पता चलता है कि सूरज निकलने वाला है?