सिर्फ 5 दिनों में 5 किलो तक वजन कम कर सकता है यह जादुई ड्रिंक :
- कई सालों से लोग कुछ ऐसी जड़ी बुटीओं (Herbs) की तलाश में है जिनसे आसानी से और जल्दी वजन कम (Weight Loss) किया जा सके और शयद इसी वजेह से हम आपके लिए आज एक ऐसी जड़ी बूटी लेकर आये है जिससे न सिर्फ आपका वजन कम हो जाएगा साथ ही साथ शरीर को टोक्सिन रहत कर देगी यह जडीबुटी (Detox)।
- आज जिस जडी-बुटी (Herb) की बात हम कर रहें है वह आसानी से प्राप्त हो जाएगी, आपकी सेहत के लिए भी बेहद लाभदायक है।
- एक औरत जिसका वजन 72 किलो था वह उसने इस जड़ी बूटी से बनी चाये का सेवन किया और सिर्फ 5 दिनों में उसका वजन कम हो कर 67 किलो रह गया।
आज हम आपको बतायेंगे कैसे आप भी कम कर सकते हो 5 किलो तक वजन सिर्फ 5 दिनों में :
आवश्यक सामग्री :
ड्रिंक बनाने की विधि :
- पानी को उबालने के लिए रख दे। फिर इसमें धनिये की पत्तियां और जीरा डाल दे और 15- 20 मिनटों के लिए छोड़ दे। बाद में इसे छान ले फिर इसमे 1 चम्मच शहद और स्वादानुसार सैंधा नमक मिलाये।
- इस जादुई ड्रिंक को रोजाना सेवन से अच्छे रिजल्ट प्राप्त होंगे। आपको सिर्फ 5 दिन में महसूस होने लगेगा की वजन कम होने लगा है।
You may also like
धूमधाम से मनाया गया करवाचौथ का व्रत सुहागिनों ने अपने पतियों की लंबी आयु के लिए के रखा निर्जला व्रत
सौरभ भारद्वाज की पटाखों पर पत्रकार वार्ता राजनीतिक कुंठा का प्रमाण: सचदेवा
त्रिपुरा : अवैध प्रवासियों की पहचान के लिए 23 अक्टूबर को राज्यव्यापी बंदी, टिपरा मोथा का आह्वान
1600 करोड़ की 'स्वच्छ ओडिशा' योजना को मंजूरी, शहरी स्वच्छता को मिलेगा बढ़ावा
ओडिशा सरकार ने प्रमुख विभागों में बड़े पैमाने पर नौकरशाही फेरबदल किया