दिल्ली-एनसीआर की हवा की गुणवत्ता फिर बिगड़ने लगी है. एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 300 से ऊपर चला गया है, जिससे हवा बहुत खराब (Very Poor) श्रेणी में पहुंच गई है. इस वजह से कमीशन फॉर एयर क्वालिटी मैनेजमेंट (CAQM) ने ग्रेडेड रिस्पॉन्स एक्शन प्लान (GRAP) का स्टेज-2 लागू कर दिया है. मौसम विभाग (IMD) और IITM ने पहले ही चेतावनी दी थी कि आने वाले दिनों में हवा की गुणवत्ता और खराब हो सकती है.
क्यों लिया गया यह फैसला?शनिवार को CAQM की सब-कमेटी ने प्रदूषण का आंकड़ा देखा. शाम 4 बजे AQI 296 था, जो 7 बजे तक बढ़कर 302 हो गया. इस बढ़ते स्तर को देखते हुए कमेटी ने तुरंत स्टेज-2 लागू करने का आदेश दिया. स्टेज-1 पहले से 14 अक्टूबर से लागू था. अब एजेंसियों को धूल रोकने के उपाय तेज करने और प्रदूषण नियमों का सख्ती से पालन करने का निर्देश दिया गया है. यह नियम दिल्ली, गुरुग्राम, नोएडा, गाजियाबाद और फरीदाबाद में लागू होंगे.
गाड़ियों और यात्रियों पर असर
स्टेज-2 लागू होने से अब दिल्ली-एनसीआर की सड़कों पर गाड़ियों के नियम सख्त हो गए हैं. अब राज्य के बाहर से आने वाली बसें तभी दिल्ली में प्रवेश कर सकेंगी अगर वे CNG, इलेक्ट्रिक या BS-VI डीजल पर चलती हों. ऑल-इंडिया परमिट टूरिस्ट बसों को छूट दी गई है. सरकार लोगों को निजी कारों की बजाय पब्लिक ट्रांसपोर्ट इस्तेमाल करने के लिए प्रोत्साहित कर रही है. CNG और इलेक्ट्रिक बसों की संख्या बढ़ाई जाएगी. मेट्रो सेवाओं की फ्रीक्वेंसी भी बढ़ाई जाएगी ताकि यात्रियों को आसानी हो.
सरकार ने की ये अपीलकुछ जगहों पर ऑफ-पीक ऑवर्स (कम भीड़ वाले समय) में यात्रा करने पर किराया कम किया जा सकता है. दिल्ली सरकार ने लोगों से अपील की है कि निजी कारों का इस्तेमाल कम करें. कारपूलिंग या पब्लिक ट्रांसपोर्ट अपनाएं. ट्रैफिक सिग्नल पर इंजन बंद रखें. ऐसा करने से वाहनों से निकलने वाला धुआं कम होगा, जो सर्दियों में धुंध और स्मॉग का सबसे बड़ा कारण बनता है.
You may also like
दीपावली त्योहार पर यमुना नदी में युवक डूबा, सर्च आपरेशन जारी
काकोपथार आर्मी कैंप हमले में घायल चालक की पहचान, उल्फा (आई) से जुड़ाव की आशंका
साउथ अफ्रीका के खिलाफ शफीक-मसूद के अर्धशतक, पहले दिन पाकिस्तान ने गंवाए 5 विकेट
सुंदर थी बेटे की दुल्हनियां, प्यार में फिसला ससुर, बोला-` इस जन्म में नहीं छोड़ेंगे साथ… फिर कर लिया निकाह
पवन सिंह के सहयोग के नाम पर कैमरे के सामने फफक पड़ीं ज्योति सिंह, काराकाट से किया निर्दलीय नामांकन