अगली ख़बर
Newszop

शेयर बाजार में बड़ी गिरावट के बीच ₹2 से कम के इन 4 पेनी स्टॉक्स में 19% तक तेजी, एक शेयर 1 महीने में 145% चढ़ा

Send Push
शेयर बाजार में आज भी गिरावट भी का सिलसिला जारी रहा और लगातार छठे कारोबारी दिन सेंसेक्स और निफ्टी नीचे बंद हुए। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का सेंसेक्स 733 अंक टूटकर 80,426 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी 263 अंक गिरकर 24,654 पर बंद हुआ। हालांकि, इस मंदी के बीच कुछ पेनी स्टॉक्स में अच्छी तेजी देखने को मिली। आज हमने 2 रुपए से कम के 4 ऐसे पेनी स्टॉक्स के बारे में जानकारी निकाली है, जिनमें करीब 19% की तेजी देखने को मिली है। आइए अब एक-एक करके इन स्टॉक्स के परफॉर्मेंस के बारे में जानते हैं।



सुपीरियर फिनलीज लिमिटेड (Superior Finlease Ltd)

सुपीरियर फिनलीज लिमिटेड का शेयर करीब 19% (18.57%) की तेजी के साथ 1.66 रुपए के स्तर पर बंद हुआ। पिछले 5 कारोबारी दिन में इस स्टॉक में 17.73% और एक महीने में 14.48% की तेजी देखने को मिली। हालांकि, पिछले 6 महीने में इस स्टॉक में 9.29% की गिरावट देखने को मिली है। इस साल अब तक भी इस स्टॉक में 2.92% की गिरावट और पिछले एक साल में 15.28% की तेजी देखने को मिली है। इस स्टॉक का 52 वीक लो 1.17 रुपए और 52 वीक हाई 2.27 रुपए है।



वैजेंड इन्फ्रा वेंचर लिमिटेड (Wagend Infra Venture Ltd)

वैजेंड इन्फ्रा वेंचर का शेयर करीब 10% (9.57%) की तेजी के साथ 1.26 रुपए के स्तर पर बंद हुआ। पिछले 5 दिन में इस स्टॉक में 16.67%, एक महीने में 15.60% और 6 महीने में 10.53% की तेजी देखने को मिली है। हालांकि, इस साल इस स्टॉक में 13.10% की गिरावट देखने को मिली है। पिछले एक साल में भी 1.56% का निगेटिव रिटर्न दिया है। Wagend Infra Venture के शेयर के 52 वीक लो की बात करें तो वह 0.87 रुपए और 52 वीक हाई

1.85 रुपए है।



ओन्टिक फिनसर्व लिमिटेड (Ontic Finserve Ltd)

ओन्टिक फिनसर्व का शेयर करीब 10% (9.55%) की तेजी के साथ 1.26 रुपए के स्तर पर बंद हुआ। पिछले 5 दिन में भी इस स्टॉक में 29.32% और एक महीने में 145.71% की बड़ी तेजी देखने को मिली है। पिछले 6 महीने में इस स्टॉक ने 138.89%, इस साल अब तक 156.72% और पिछले एक साल में 230.77% का शानदार रिटर्न दिया है। ओन्टिक फिनसर्व के शेयर के 52 वीक लो की बात करें तो वह 0.52 रुपए और 52 वीक हाई 1.89 रुपए है।



मिनाक्षी टेक्सटाइल्स लिमिटेड (Minaxi Textiles Ltd)

मिनाक्षी टेक्सटाइल्स लिमिटेड का शेयर 8% की तेजी के साथ 1.89 रुपए के स्तर पर बंद हुआ। हालांकि, पिछले 5 दिन में इस स्टॉक में 2.07% की गिरावट और एक महीने में 0.53% की तेजी देखने को मिली है। पिछले 6 महीने में भी इस स्टॉक में 6.18% की तेजी और इस साल अब तक 17.47% की गिरावट देखने को मिली है। पिछले एक साल में इसने 16.37% का निगेटिव रिटर्न दिया है। इस स्टॉक का 52 वीक लो 1.69 रुपए और 52 वीक हाई 2.61 रुपए है।



डिस्क्लेमर: यह खबर सिर्फ जानकारी देने के लिए है। इसमें बताए गए किसी भी शेयर को खरीदने, बेचने या रखने की सलाह नहीं दी जा रही है। शेयर बाजार में निवेश में हमेशा रिस्क होता है, इसलिए कोई भी कदम उठाने से पहले अच्छे से सोचें व समझें। इसके साथ ही फाइनेंस एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें